Maharashtra Gas Leak: फार्मा कंपनी में गैस लीक, 3 की मौत, 9 घायल
Maharashtra Gas Leak: महाराष्ट्र के सांगली जिले से एक फार्मा कंपनी में गैस लीक का मामला सामने आया है. हादसे में 2 महिलाओं और एक चौकीदार समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं 9 लोगों घायल हो गए हैं. पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से एक फैक्ट्री का मालिक है.
Maharashtra Gas Leak: महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक फार्मा कंपनी में हुए गैस लीक से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में दो महिलाओं और एक चौकीदार की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए हैं. हादसा सांगली के कडेगांव तहसील के शालगांव एमआईडीसी क्षेत्र में म्यांमार केमिकल कंपनी में हुआ.
पुलिस और अधिकारियों के अनुसार, घटना 21 नवंबर की शाम करीब 6:30 बजे हुई. प्रारंभिक जांच में गैस को अमोनिया होने का संदेह जताया गया है. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है.
Maharashtra: Three people died and 9 under treatment including at a hospital after a gas leak incident in a pharma company in the Sangali district. The incident occurred last night at Shalgaon MIDC. A team of the forensic department is at the spot to investigate the matter:…
— ANI (@ANI) November 22, 2024
रिएक्टर में विस्फोट
पुलिस के मुताबिक, गैस रिसाव कंपनी के रिएक्टर में हुए विस्फोट के कारण हुआ. विस्फोट के बाद यूनिट में काम करने वाले करीब 12 लोग प्रभावित हुए. सांगली के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं और एक सुरक्षा गार्ड शामिल हैं.
मृतकों और घायलों की पहचान
मृतकों में 50 वर्षीय सुचिता उथाले, जो सांगली के येतगांव की रहने वाली थीं, और 26 वर्षीय नीलम रेथरेकर, जो मसूर की निवासी थीं, शामिल हैं. सुरक्षा गार्ड की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.घायलों में सात को कराड के सह्याद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से पांच आईसीयू में हैं.
प्रभावितों का इलाज जारी
कडेगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संग्राम शेवाले ने कहा कि सभी घायल व्यक्तियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फैक्ट्री के मालिक समेत अन्य प्रभावित कर्मचारियों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
अधिकारियों की जांच जारी
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि गैस रिसाव की वजह से हादसे की गंभीरता बढ़ गई. अधिकारियों ने सुरक्षा उपायों को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन से भी जवाब मांगा है.