लखनऊ होकर चलने वाली गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 27 जून से मिलेगा जनरल टिकट

रेलवे प्रशासन लखनऊ होकर चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 27 जून से यात्रियों को जनरल टिकट उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस में 29 जून से और गोरखपुर-पुणे

रेलवे प्रशासन लखनऊ होकर चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 27 जून से यात्रियों को जनरल टिकट उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस में 29 जून से और गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में 25 जून से जनरल टिकट यात्रियों को मिलने शुरू हो जाएंगे। फिलहाल लम्बी दूरी की ट्रेनों में अभी जनरल टिकट के लिए आरक्षण कराना पड़ता है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 27 जून से यात्रियों को जनरल टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे।

गोरखपुर से लखनऊ होकर हिसार तक जाने जाने वाली 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस में 29 जून से,12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 02 जुलाई से,11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में 25 जून से,11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में 02 जुलाई से यात्रियों को जनरल टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे। इसी तरह से 12166 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में 02 जुलाई से,15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में 02 जुलाई से,15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस में 02 जुलाई से,11056 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में 03 जुलाई से,12597 गोरखपुर-मुम्बई एक्सप्रेस में 05 जुलाई से,15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 05 जुलाई से और 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में 07 जुलाई से यात्रियों को जनरल टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे। इससे यात्रियों को लम्बी दूरी की ट्रेनों में जनरल टिकट के लिए आरक्षण नहीं कराना पड़ेगा।

calender
24 June 2022, 06:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो