गाजियाबाद, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड पेट्रोल पंप पर स्थित ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लग गई। आग की लपटें ट्रांसफार्मर के समीप एक विवाह भवन तक पहुंच गई, और देखते ही देखते सब कुछ जलकर खाक हो गाया।
एक एक समान से लेकर अंदर खड़ी बस तक जल कर खाक हो गई। आग लगने की खबर सुन कर लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया, वहीं दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई देने लगी। मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को जल्द से जल्द मौके से सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया, इसके साथ ही नजदीक के झुग्गी-झोपड़ियों से भी लोगों को सुरक्षित निकालने का काम किया गया।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया की आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, वहीं घटना स्थल पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, लेकिन जितने भी लोग उन्हें वहां से निकाल दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना कि जान माल के नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं है। मुआयना करने के बाद घटना की पूरी जानकारी दी जाएगी।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि दमकल की गाडियां काफी देर में पहुंची, जिससे आग काफी ज्यादा फैल गयी।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर कर्मचारी पर मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर ठीक करने का काम अभी भी जारी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसारघटना में कोई हताहत नहीं हुआ और आग पर काबू पा लिया गया। First Updated : Tuesday, 19 April 2022