Ghaziabad: ATS और NIA टीम की छापेमारी लगातार जारी

भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव में बुधवार रात को पीएफआई के एजेंट परवेज आलम को गिरफ्तार करने पहुंची एटीएस की टीम व पुलिस बल पर हमला हो गया। इस हमले के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर परवेज आलम फरार हो गया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

गाजियाबाद: भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव में बुधवार रात को पीएफआई के एजेंट परवेज आलम को गिरफ्तार करने पहुंची एटीएस की टीम व पुलिस बल पर हमला हो गया। इस हमले के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर परवेज आलम फरार हो गया। पुलिस ने फिलहाल परवेज के पिता व भाई को हिरासत में लिया है। जिसके बाद अब खबर यह भी है कि परवेज आलम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि परवेज को पूर्व में भी मेरठ से गिरफ्तार किया गया था। मेरठ में हापुड़ रोड पर पीएफआई का पश्चिमी क्षेत्र का कार्यालय है। आपको बता दे, वह पीएफआई का पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी भी रह चुका है। वहीं दूसरी तरफ कलछीना स्थित उसके घर से एटीएस की टीम को भड़काऊ पोस्टर व अन्य सामग्री मिली थी। तभी से पुलिस के साथ-साथ एटीएस की टीम की भी उस पर नजर बनी हुई थी। जानकारी के मुताबिक, एटीएस की टीम देश भर के पीएफआई के एजेंटों की कुंडली खंगाल रही है।

क्या है पूरा मामला........

संदिग्ध गतिविधि का इनपुट मिलने के बाद एटीएस की टीम पुलिस बल के साथ बुधवार रात को कलछीना गांव में परवेज के घर पर पहुंची थी। परवेज को एटीएस व पुलिस बल की टीम ने हिरासत में भी ले लिया था। इसी दौरान शोर-शराबा होने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस बल, एटीएस की टीम व ग्रामीणों में थोड़ी हाथापाई भी हुई। शोर-शराबा और भीड़ बढ़ने का फायदा उठाकर परवेज फरार हो गया। बाद में पुलिस ने परवेज के पिता व भाई को हिरासत में ले लिया। हालांकि, दिल्ली से परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

calender
22 September 2022, 06:05 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो