गाजियाबाद: बीजेपी नेता महंत मार्कंडेय पशुपति को मिली सर तन से जुदा की धमकी

गुस्ताखे रसूल की एक ही सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा.... आज कल नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान देने वाले बीजेपी नेताओं को भी ऐसे धमकी भरे पत्र मिल रहे है

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

रिपोर्ट- जितेंद्र भाटी (गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश)

गुस्ताखे रसूल की एक ही सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा.... आज कल नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान देने वाले बीजेपी नेताओं को भी ऐसे धमकी भरे पत्र मिल रहे है जिसमे अब नया मोड़ आ गया है जिसको लेकर जनभावना टाइम्स के माध्यम से गाजियाबाद के वरिष्ट बीजेपी नेता महंत मारकंडे पशुपति उर्फ पंकज त्यागी ने धमकी भरे पत्र मिलने के मामले को उजागर किया।

 

वही आज फिर उर्दू में लिखा जान से मारने का पत्र मिलने पर महंत मार्कंडेय पशुपति उर्फ पंकज त्यागी ने गाजियाबाद प्रशासन और पुलिस पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को इन सब चीजों का जिम्मेदार ठहराया।

साथ ही महंत जी ने 2 दिन का वक्त गाजियाबाद प्रशासन को दिया है अगर प्रशासन दो दिन के अंदर साहिबाबाद निरीक्षक को सस्पैंड नही करता और महंत को मिलने वाले पत्र और इसके पीछे जो भी लोग है उन को गिरफ्तार करता तो महंत मार्कंडेय पशुपति उर्फ पंकज त्यागी जिला डीएम और एसएसपी ऑफिस के बाहर आमरण अनशन करेंगे।

calender
13 September 2022, 11:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो