गाजियाबाद: प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करता है और जब जिले में कोई महिला अपराध होता है तो पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती रहती है कि उस घटना का कैसे सफल अनावरण किया जाए, इसी के मद्देनजर गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में हुई हत्या का सफल

उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करता है और जब जिले में कोई महिला अपराध होता है तो पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती रहती है कि उस घटना का कैसे सफल अनावरण किया जाए, इसी के मद्देनजर गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में हुई हत्या का सफल अनावरण किया गया है। इस खुलासे में हत्यारोपी नदीम को गिरफ्तार किया गया है नदीम ने पूछताछ में बताया कि जिस महिला की उसने हत्या की थी उस महिला से लगभग 1 साल से उसके अवैध संबंध थे।

हालांकि महिला शादीशुदा थी लेकिन फिर भी वह नदीम को चाहने लगी थी नदीम भी उसका दीवाना हो गया था नदीम हर महीने महिला को एक अच्छी खासी रकम दिया करता था। जिससे महिला अपना पालन पोषण अच्छे से कर सकें लेकिन नदीम ने पूछताछ यह भी बताया कि महिला और आदमियों से बात किया करती थी जो नदीम के लिए नागवार था नदीम ने कई बार महिला को समझाया लेकिन महिला नहीं मानी. तभी बीती 17 सितम्बर की रात को नदीम महिला के घर आ धमका लेकिन इस बार नदीम ने पहले से ही सोच रखा था कि महिला को मौत के घाट उतार देगा।

 

नदीम ने पहले महिला के साथ शराब पी और उसी के घर में सो गया लेकिन जब सोते हुए उसको याद आया जिस महिला के लिए वो जूस बेच बेच कर रकम कमाता है और अच्छी खासी रकम हर महीने महिला को देता है उस महिला के कई और पुरुषों से अवैध संबंध है तो वह अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाया और उसने महिला की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी फिलहाल नदीम को और कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार बताया गया कि नदीम मुरादाबाद का रहने वाला था।

calender
20 September 2022, 04:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो