गाजियाबाद: IIHS कॉलेज में नए छात्रों का हुआ स्वागत
इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए फ्रेशर्स का स्वागत किया गया । इस मौके पर नये छात्रों को संस्थान में अपनाई गई शिक्षण पद्धति के साथ-साथ खेल, एडवेंचर टुअर्स और सांस्कृतिक गतिविधियों के क्रियान्वयन की योजना के बारे में विस्तार से बताया गया ।
गाजियाबाद। इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए फ्रेशर्स का स्वागत किया गया । इस मौके पर नये छात्रों को संस्थान में अपनाई गई शिक्षण पद्धति के साथ-साथ खेल, एडवेंचर टुअर्स और सांस्कृतिक गतिविधियों के क्रियान्वयन की योजना के बारे में विस्तार से बताया गया ।
इंस्टीट्यूट की सचिव शालिनी सिंह ने छात्रों के हित के लिए संस्थान द्वारा वर्षों से किए गए विभिन्न उपायों की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न बैचों के टॉपर्स को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया और उन्हें अधिक ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान आईआईएचएस के निदेशक प्रो.(डॉ) शरद कुमार गोयल ने संस्थान के शिक्षा दर्शन के बारे में बताया और कहा कि हमारे लिए शिक्षा का अर्थ छात्र के व्यवहार में आमूल-चूल परिवर्तन लाना और उसे एक जिम्मेदार नागरिक बनाना है । इस दौरान आईटी शिक्षा विशेषज्ञ चरणजीत सिंह, कॉरपोरेट ट्रेनर सीतांशु मिश्रा और बिजनेस मेटर सुब्रतो रॉय ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें एक सफल करियर के टिप्स दिए ।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम में नये छात्रों के अभिभावकों के साथ सभी विभागों के प्राध्यापक भी मौजूद थे । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. संगीता साहनी ने किया ।