Ghaziabad News: नवरात्रि पर कुट्टू का आटा खाकर दर्जनों लोग पहुंच गए अस्पताल, जांच में जुटी खाद्य विभाग की पूरी टीम
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाली बात सामने आई है।जहां पर कुछ लोगों ने नवरात्र के दिनों में कुट्टू के आटे का इस्तेमाल किया। जिसके सेवन से भारी संख्या में लोग बीमार पड़ गए। सभी लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही वहां मौजूद लोगों ने खाद्य विभाग की टीम को जानकारी दी। मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की पूरी टीम अब छानबीन में जुटी है।
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाली बात सामने आई है।जहां पर कुछ लोगों ने नवरात्र के दिनों में कुट्टू के आटे का इस्तेमाल किया। जिसके सेवन से भारी संख्या में लोग बीमार पड़ गए। सभी लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही वहां मौजूद लोगों ने खाद्य विभाग की टीम को जानकारी दी। मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की पूरी टीम अब छानबीन में जुटी है।
कुट्टू का आटा खाने से पड़े भारी संख्या में लोग बीमार
गाजियाबाद: मोदीनगर के निवाड़ी थाना इलाके के डबाना गांव में कुट्टू का आटा खाने से कई लोगों की अचानक से तबियत बिगड़ गई। भारी संख्या में लोगों को उल्टी,दस्त, की समस्या शुरु हो गई ।अधिक परेशान होने पर सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात को कुट्टू के आटे का सेवन किया था। उसके कुछ देर बाद ही जिन लोगों ने कूट्टू के आटे का इस्तेमाल किया था उन सभी लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी लोगों ने कुट्टू के आटे के पकवान बनाएं थे।जिसका इस्तेमाल करके सभी लोग बीमार हो गए।
जांच में जुटी खाद्य विभाग टीम
जानकारी मिलने पर खाद्य विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है।ग्रामीणों का कहना है कि रात तकरीबन साढ़े आठ बजे के बाद लोगों की हालत अचानक से बिगड़ने लगी। उसके कुछ देर बाद लोगों को अधिक तबियत खराब होने लगी।एक के बाद एक इस तरह से भारी संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती किए गए।
इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग और खाद्य विभाग की टीम को दी गई।इलाज के दौरान जब डॉक्टर ने उन लोगों से पूछा तो सभी का एक ही जवाब दिया कुट्टू के आटे के सभी लोगों ने पकवान बनाकर खाएं थे।
अधिकारियों का कहना है कि कुट्टू का आटा खाकर कई लोगों की तबियत खराब हो चुकी है।इतना ही नहीं गांव सौदा, नगला,शेरपुर उजैड़ा डबाना पतला में भी इसी तरह की लोगों की हालात देखी गई। इस मामले की जांच की जा रही है।