Ghazipur News: मुस्लिम युवक संत बनकर मांग रहे थे दक्षिणा, पोल खुली तो हो गया हंगामा
Ghazipur News: यूपी के गाजीपुर में तीन मुस्लिम युवक साधु के भेष में भिक्षा मांग रहे थे. स्थानीय युवकों ने उनसे पूछताछ की तो आनाकानी करने लगे. फिर सख्ती से पूछने पर तीनों ने अपने को मुसलमान बताया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक अजीब खबर आई है. वहां स्थानीय लोगों ने तीन मुस्लिम युवकों को फर्जी साधु बनकर दान मांगते हुए पकड़ लिया. जब लोगों ने उनसे इसके पीछे का कारण पूछा, तो सब हैरान रह गए.
दरअसल, ये युवक फर्जी योगी बनकर दान दक्षिणा मांग रहे थे. जब लोगों को उन पर शक हुआ, तो उन्होंने सच्चाई बता दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.
कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
यह घटना गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र की है. तीनों आरोपी सुकहां बाजार में फेरी लगाते हुए दान मांग रहे थे. लोगों ने उनसे बात की तो उन्हें शक हुआ, और जल्द ही पता चला कि ये लोग दूसरे समुदाय के हैं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जो तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. कासिमाबाद सुकहां के एक भाजपा नेता ने भी इनके खिलाफ साजिश की शिकायत की है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है
पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए तीनों युवकों के नाम सोहराब खान, शहजाद खान और नियाद खान हैं. ये सभी मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अतरसांवा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि तीनों ने कहा कि उनके परिवार का काम कई पीढ़ियों से ऐसे साधु बनकर भिक्षा मांगना है. पुलिस ने दोहरीघाट कोतवाली से बात करके उनके परिवार की जानकारी इकट्ठा की है ताकि मामले की पूरी जांच की जा सके.