Delhi: युवती ने प्रेमी को घर बुलाकर मार डाला, प्यार की ऐसी कहानी जानकर होगी हैरानी

Delhi: प्रेमी युवक को युवती ने अपने घर बुलाकर उसके ऊपर पेट्रोल से भरा बोतल डाल दिया. मृतक को लगा ये मजाक होगा, पर देखते ही देखने लड़की ने माचिस से आग लगा दी.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • लड़की के परिवार वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया था.
  • युवती ने प्रेम के जाल में फंसाकर प्रेमिका को अपने घर बुलाया.

Delhi: राजधानी दिल्ली के वजीराबाद क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को जिंदा जला दिया गया. युवक का नाम मोहम्मद नौमान है, दरअसल युवक एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती था. जबकि मरने से पहले युवक ने पुलिस को कहा कि, मेरे मामा की लड़की ने मुझे पेट्रोल डालकर जलाया है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है, साथ ही परिवार वालों ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया है. 

क्या है पूरा मामला

दरअसल वजीराबाद इलाके में रहने वाला मृतक नौमान और संगम विहार की आरोपी युवती एक दूसरे से प्यार करते थे, दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे. वहीं बाद में लड़की के परिवार वालों ने नौमान से शादी करने से इनकार कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार युवकी की मंगनी किसी और लड़के से होने जा रही थी. जिसके बाद आरोपी युवती ने प्रेम के जाल में फंसाकर नौमान को अपने घर बुलाया.

वहां पहुंचने के बाद लड़की ने उसका मोबाइल मांगा और पेट्रोल से भरा बोतल उसके शरीर पर डाल दिया. जिसके बाद नौमान को लगा कि ये मजाक होगा, पर देखते ही देखने लड़की ने माचिस से आग लगा दी. आग की चपेट में आते ही युवक कमरे से बाहर भागा और चिल्लाने लगा. वहीं बाहर बैठे पड़ोसियों ने उसके ऊपर कपड़ा डालकर आग बुझाने की कोशिश की. इतना ही नहीं उन लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती भी कराया.  

पुलिस का बयान

वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, मरने से पूर्व युवक ने बयान दिया है. जिसके बाद ये कहा जा सकता है कि, उसे मारने की कोशिश की गई है. पुलिस ने युवती के घर के नजदीक के सीसीटीवी कैमरे देखने शुरू कर दिए हैं. पुलिस के अनुसार नौमान अपने घर में पूरे परिवार के साथ रहता था. जबकि आरोपी युवती संगम विहार इलाके में अपने परिवार के साथ रहती है. वहीं नौमान और युवती के पारिवारिक संबंध है, जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी की बात चल रही थी. मगर जानकारों का कहना है कि, लड़का जबरदस्ती शादी करना चाहता था.

calender
07 January 2024, 08:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो