'एक पप्पी दे दो और फिर छुट्टी की चिंता खत्म...', मैनेजर और महिला टीचर का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के कॉलेज में मैनेजर का महिला टीचर से अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो शहर के प्राइवट इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉलेज का मैनेजर ऑफिस में ही महिला टीचर से अश्लील इशारा करते हुए KISS मांग रहा है.
UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक प्राइवेट इंटर कॉलेज का शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कॉलेज का मैनेजर ऑफिस में महिला टीचर से अश्लील हरकतें करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मैनेजर महिला टीचर से अश्लील इशारा करते हुए किस मांग रहा है.
'एक पप्पी दे दो और फिर छुट्टी की चिंता खत्म हो जाएगी.'
यह घटना तब हुई जब महिला टीचर मैनेजर से आधे दिन की छुट्टी मांग रही थी. मैनेजर ने उसे छुट्टी देने के बदले एक शर्त मानने को कहा, वीडियो में स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है कि मैनेजर गाल पर उंगली रखते हुए महिला टीचर से किस देने को कह रहा है. इतना ही नहीं, मैनेजर आगे कहता है कि 'एक पप्पी दे दो और फिर छुट्टी की चिंता खत्म हो जाएगी.' महिला टीचर ने तुरंत इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और कहा, "यह गलत बात है. मैं ऐसा नहीं कर सकती.'
#यूपी में अटेंडेंस अभी भी चर्चा में है…
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) August 7, 2024
सरकार ने डिजिटल अटेंडेंस का फ़रमान तो वापस ले लिया मगर #उन्नाव के सरकारी स्कूल के मास्टर साहब हाज़िरी लगाने के लिए महिला अध्यापक से “पप्पी” की माँग कर रहे हैं। अटेंडेंस लगानी है... पप्पी दो..!!
*मास्टर साहब* :: महिला अध्यापक से मजे ही… pic.twitter.com/vaFtD1VLMs
मैनेजर वीडियो को साजिश बताया
वीडियो वायरल होने के बाद मैनेजर ने खुद को बचाने के लिए महिला पर आरोप लगाया कि यह सब उसे बदनाम करने की साजिश है. हालांकि, वीडियो देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि महिला टीचर ने मैनेजर की इन हरकतों को सबके सामने लाने के लिए ही यह वीडियो बनाया है. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है और लोगों में आक्रोश है. इस घटना से समाज में नैतिकता और पेशेवर आचरण की गंभीरता को लेकर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं.
महिला शिक्षकों के साथ होने वाली ऐसी घटनाएं न केवल उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित करती हैं, बल्कि शिक्षा प्रणाली और समाज पर भी गहरा असर डालती हैं. इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षण संस्थानों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है.