'एक पप्पी दे दो और फिर छुट्टी की चिंता खत्म...', मैनेजर और महिला टीचर का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के कॉलेज में मैनेजर का महिला टीचर से अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो शहर के प्राइवट इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉलेज का मैनेजर ऑफिस में ही महिला टीचर से अश्लील इशारा करते हुए KISS मांग रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक प्राइवेट इंटर कॉलेज का शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कॉलेज का मैनेजर ऑफिस में महिला टीचर से अश्लील हरकतें करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मैनेजर महिला टीचर से अश्लील इशारा करते हुए किस मांग रहा है.

'एक पप्पी दे दो और फिर छुट्टी की चिंता खत्म हो जाएगी.' 

यह घटना तब हुई जब महिला टीचर मैनेजर से आधे दिन की छुट्टी मांग रही थी. मैनेजर ने उसे छुट्टी देने के बदले एक शर्त मानने को कहा, वीडियो में स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है कि मैनेजर गाल पर उंगली रखते हुए महिला टीचर से किस देने को कह रहा है. इतना ही नहीं, मैनेजर आगे कहता है कि 'एक पप्पी दे दो और फिर छुट्टी की चिंता खत्म हो जाएगी.' महिला टीचर ने तुरंत इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और कहा, "यह गलत बात है. मैं ऐसा नहीं कर सकती.'

मैनेजर वीडियो को साजिश बताया

वीडियो वायरल होने के बाद मैनेजर ने खुद को बचाने के लिए महिला पर आरोप लगाया कि यह सब उसे बदनाम करने की साजिश है. हालांकि, वीडियो देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि महिला टीचर ने मैनेजर की इन हरकतों को सबके सामने लाने के लिए ही यह वीडियो बनाया है. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है और लोगों में आक्रोश है. इस घटना से समाज में नैतिकता और पेशेवर आचरण की गंभीरता को लेकर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं.

महिला शिक्षकों के साथ होने वाली ऐसी घटनाएं न केवल उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित करती हैं, बल्कि शिक्षा प्रणाली और समाज पर भी गहरा असर डालती हैं. इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षण संस्थानों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है.

calender
07 August 2024, 11:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो