हर परिवार को सालाना 3 गैस सिलेंडर देगी गोवा सरकार

गोवा सरकार ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा, जैसा कि भाजपा ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में वादा किया था, अब गोवा सरकार राज्य के हर परिवार को सालाना 3 गैस सिलेंडर देगी।

calender

गोवा सरकार ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा, जैसा कि भाजपा ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में वादा किया था, अब गोवा सरकार राज्य के हर परिवार को सालाना 3 गैस सिलेंडर देगी। सोमवार को नई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अध्यक्षता करते हुए इसकी घोषणा की। बता दे, सीएम सावंत की कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 8 अन्य मंत्री शामिल हुए।

सोमवार को गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बैठक की अध्यक्षता की। नए वित्तीय वर्ष से कैबिनेट ने भाजपा के घोषणापत्र में किए गए वादे के अनुसार तीन सिलेंडर मुफ्त देने की योजना तैयार करने का फैसला किया है।

 

बताते चले पिछले महीने गोवा में हुए विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में यह वादा किया था कि अगर पार्टी यानी भाजपा सत्ता में आती है तो गोवा में हर साल प्रत्येक परिवार को तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा।

 

सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, लौह अयस्क खनन को फिर से शुरू करना और रोजगार सृजन मौजूदा कार्यकाल के दौरान उनकी प्राथमिकताएं रही हैं। बताते चले विरोधियों ने उनको एक ‘आकस्मिक मुख्यमंत्री’ बताया था। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, इस बार वह राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में ‘निर्वाचित’ हुए हैं, उन्हें ‘चयनित नहीं’ किया गया है। First Updated : Tuesday, 29 March 2022