score Card

खेतों में निकल रहा सोना! आधी रात टॉर्च लेकर गांववाले खुदाई में जुटे

मध्य प्रदेश के एक गांव में मुगलकालीन सोना दबे होने की अफवाहों के कारण उस समय सनसनी फैल गई, जब सैकड़ों लोग फिल्म ' छावा' देखने के बाद रात में बुरहानपुर के ऐतिहासिक असीरगढ़ किले के पास खेतों में खुदाई करने के लिए एकत्र हुए . घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

मध्य प्रदेश के एक गांव में मुगलकालीन सोना दबे होने की अफवाहों के कारण उस समय सनसनी फैल गई, जब सैकड़ों लोग फिल्म ' छावा' देखने के बाद रात में बुरहानपुर के ऐतिहासिक असीरगढ़ किले के पास खेतों में खुदाई करने के लिए एकत्र हुए . घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि विकी कौशल की फिल्म छावा में किले के चित्रण से कथित तौर पर छिपे खजाने की अफवाह के बाद लोग इस इलाके में पहुंचे .

ऐसे ही एक वीडियो में टॉर्च और मेटल डिटेक्टर से लैस लोगों को मिट्टी की खोज करते हुए दिखाया गया है, और उन्हें यकीन है कि नीचे खजाना छिपा है. वीडियो में कुछ लोगों द्वारा सोने के सिक्के मिलने का दावा करने के बाद लोग अंधेरे में तेजी से खुदाई करते नजर आ रहे हैं, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

क्या है खेतों में सोने की खबर?

इस बीच, भूस्वामी कथित तौर पर निराश हैं क्योंकि उनके खेतों में छेड़छाड़ की जा रही है. स्थानीय निवासी वसीम खान ने बताया, "असीरगढ़ में खजाने की खोज करने वालों की भीड़ लगी हुई है. हारून शेख के खेत में सोने के सिक्के मिल रहे हैं." उन्होंने आगे बताया, "लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं और खुदाई कई दिनों से चल रही है."

टॉर्च लेकर खेतों में खुदाई करता पूरा गांव

हालांकि, अधिकारी संशय में हैं. बुरहानपुर के एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा, "हमें रिपोर्ट की जानकारी है और हम जांच कर रहे हैं. अगर कोई अवैध रूप से खुदाई करते पकड़ा गया तो कार्रवाई की जाएगी." पुलिस गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक भीड़ गायब हो चुकी थी. वहां सिर्फ नए खोदे गए गड्ढे बचे थे, जिनमें खजाने का कोई निशान नहीं था.

क्या है इसकी सच्चाई?

छावा में विक्की कौशल को छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में, रश्मिका मंदाना को महारानी येसुबाई भोंसले के रूप में और अक्षय खन्ना को औरंगजेब के रूप में दिखाया गया है. फिल्म को दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है.

calender
08 March 2025, 04:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag