कोलकाता के बड़ा बाजार में 4.5 करोड़ का सोना बरामद
एशिया के सबसे बड़े कारोबारी केंद्रों में शामिल कोलकाता के बड़ा बाजार में बुधवार को 4.5 करोड़ रुपये का अवैध सोना बरामद किया गया है। कस्टम विभाग ने बुधवार सुबह के समय बड़ा बाजार की एक दुकान में तलाशी अभियान चला कर
एशिया के सबसे बड़े कारोबारी केंद्रों में शामिल कोलकाता के बड़ा बाजार में बुधवार को 4.5 करोड़ रुपये का अवैध सोना बरामद किया गया है। कस्टम विभाग ने बुधवार सुबह के समय बड़ा बाजार की एक दुकान में तलाशी अभियान चला कर वहां से 9020.46 ग्राम सोना बरामद किया है। बाजार में इसकी कीमत करीब चार करोड़ 51 लाख रुपये है।
अधिकारियों ने बताया है कि बरामद सोना विदेश से तस्करी के जरिये लाया गया है। कहां से सोने को लाया गया और इसमें कौन-कौन से लोग शामिल रहे हैं, इसकी पड़ताल की जा रही है। जिस दुकान से सोना बरामद हुआ है उसके मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि जांच के लिहाज से फिलहाल उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। सीमा शुल्क विभाग का कहना है कि सोना तस्करी का कोई बड़ा गिरोह इसमें संलिप्त हो सकता है।