दिल्ली में पुजारियों के लिए खुशखबरी, केजरीवाल देंगे 18 हजार का महीना

Delhi News: आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान करते हुए "पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना" शुरू की है, जिसके तहत सरकार बनने पर मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये सम्मान राशि दी जाएगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi News: आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान करते हुए "पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना" शुरू की है, जिसके तहत सरकार बनने पर मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये सम्मान राशि दी जाएगी. मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी गेट स्थित मरघट वाले बाबा मंदिर से इस योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू किया और कहा कि यह योजना पुजारियों और ग्रंथियों के आध्यात्मिक योगदान और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों को सम्मान देने के लिए है. मुख्यमंत्री आतिशी ने करोलबाग स्थित गुरुद्वारे में रजिस्ट्रेशन अभियान शुरू किया, और केजरीवाल ने इसे पुजारियों की समाज के प्रति सेवाओं का सम्मान बताते हुए कहा कि यह देश में पहली बार हो रहा है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो