गूगल मैप बना कातिल! यूपी के हाथरस में बड़ा हादसा, मिट्टी के टीले से टकराई कार

Google Map Becomes Dangerous: गुगल मैप इन दिनों खूब चर्चा में है. हाल ही में यूपी में गूगल मैप के गलत रास्ता बताने के कारण हादसा हो गया था. वहीं एक बार ऐसी ही घटना सामने आई है. एक बार फिर गुगल मैप की वजह से लोगों का जान जाते-जाते बच गई. कार में सवार लोग घायल हो गए, लेकिन गनीमत रही कि उनकी जान बच गई.

calender

Google Map Becomes Dangerous: गूगल मैप इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, और एक बार फिर इसकी गलती से यूपी में बड़ा हादसा हो गया. हाल ही में मथुरा से बरेली जा रही एक कार गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए हाथरस के नवनिर्मित हाईवे पर पहुंच गई. हाईवे का रास्ता बंद था, लेकिन गूगल मैप ने साफ रास्ता दिखाया जिसके बाद कार हादसे का शिकार हो गई.

जानकारी के मुताबिक इस घटना में कार सवार लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची जंक्शन पुलिस ने कार सवारों को सुरक्षित बचाया. कार सवारों का कहना है कि हाईवे पर डायवर्जन या रोड ब्लॉक की कोई चेतावनी नहीं थी, और गूगल मैप ने गलत रास्ता दिखाया. उन्होंने प्रशासन से गूगल मैप को अपडेट कराने की मांग की है. 

गुगल मैप ने बताया गलत रास्ता

दरअसल, यह हादसा यूपी के हाथरस में हुआ. मथुरा से बरेली जा रही एक कार गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए हाथरस के नवनिर्मित हाईवे पर पहुंच गई. हाईवे का रास्ता बंद था, लेकिन गूगल मैप ने साफ रास्ता दिखाया. कार आगे बढ़ी और मिट्टी के टीले से टकरा गई. कार में सवार लोग घायल हो गए, लेकिन गनीमत रही कि उनकी जान बच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को सुरक्षित निकाला.

 

पहले भी धोखा दे चुका है गूगल मैप

यह पहली बार नहीं है जब गूगल मैप की गलती से हादसा हुआ है. बल्कि इससे पहले बरेली और बदायूं में भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें कार नहर और अधूरे ब्रिज से नीचे गिर गईं. इन घटनाओं में कुछ लोगों की जान भी चली गई. पुलिस ने इन मामलों में गूगल मैप प्रबंधन को नोटिस जारी किया है. First Updated : Monday, 30 December 2024