राज्यपाल तमिलिसाई का बड़ा बयान, 'तेलंगाना सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में हुआ विकसित'

आज से तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है और विधानसभा बजट बैठकें भी शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई के भाषण के साथ हुई। राज्यपाल तमिलिसाई ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि, शासन को लोगों के करीब लाने के लिए राज्य को 33 जिलों में फिर से विभाजित किया गया है और शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

आज से तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है और विधानसभा बजट बैठकें भी शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई के भाषण के साथ हुई। राज्यपाल तमिलिसाई ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि, शासन को लोगों के करीब लाने के लिए राज्य को 33 जिलों में फिर से विभाजित किया गया है और शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि, "हमने देश में सबसे ज्यादा 9.8 लाख सीसी कैमरे लगाए हैं। कमांड कंट्रोल सेंटर विश्व स्तरीय पुलिस व्यवस्था का शुरुआती बिंदु है। राज्य का कल्याण-विकास प्रगति के पथ पर अग्रसर है। यदाद्री मंदिर का पुनर्निर्माण एक ऐतिहासिक चमत्कार है। उन्होंने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ एक नया सचिवालय बना रहे हैं।"

आगे राज्यपाल ने कहा कि, "डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के नाम पर नए सचिवालय का नामकरण करने के लिए हार्दिक बधाई। आगे उन्होंने खुलासा किया कि, अंबेडकर के कद को दर्शाने के लिए 125 फीट की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। वहीं तेलंगाना को पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के लिए उन्हें दुनिया भर में सराहना मिल रही है।"

उन्होंने कहा कि, "तेलंगाना निवेश के लिए स्वर्ग बन गया है। यह पता चला है कि यह विश्व स्तरीय कंपनियों के लिए एक गंतव्य बन गया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना आईटी के क्षेत्र में प्रगति के पथ पर चल रहा है। कल्याण और विकास के मामले में तेलंगाना देश का अग्रणी राज्य बन गया है। राज्य के सभी क्षेत्रों में विकास पहले की तुलना में दोगुना बढ़ा है।"

calender
03 February 2023, 02:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो