गोविंदा की राजनीति में हुई एंट्री, शिवसेना शिंदे गुट में शामिल, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

Govinda joins Shiv Sena: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. 28 मार्च गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए है.

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Govinda joins Shiv Sena: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. 28 मार्च गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए है.

माना जा रहा है कि वह मुंबई नॉर्थ- वेस्ट से चुनाव लड़ सकते हैं. गोविंदा की राजनीति में एंट्री के कयास कल तक लगाए जाने लगे थे. जब उन्होंने शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े से मुलाकात की थी.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जमीन से जुड़े और सभी को पसंद गोविंदा का आज असली शिवसेना में स्वागत करता हूं. वहीं गोविंदा ने कहा कि जय महाराष्ट्र... मैं मुख्यमंत्री शिंदे को धन्यवाद देता हूं. 2004- 09 तक राजनीति में था. उससे बाहर आने के बाद मुझे नहीं लगा था. मैं वापस आऊंगा. लेकिन 2010-24 इस 14 साल के वनवास के बाद वापस से शिंदे जी के रामराज्य में वापस आया हूं."

गोविंदा ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में एक सकारात्मकता दिखती है. उन्होंने दुनिया में देश का गौरव बढ़ाया है. गणेश जयंती पर मुख्यमंत्री को मिला था. आज गणेश चतु्र्थी पर शिवसेना में शामिल हुआ है. वहीं मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि गोविंदा ने पार्टी में आने के लिए कोई शर्त नहीं रखी है. गोविंदा स्टार प्रचारक होंगे.
 

calender
28 March 2024, 05:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो