IMA की पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन , देश को मिले 344 बहादुर सैनिक

भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड का शनिवार को आयोजन हुआ। बता दें कि आज विदेशी कैडेटों सहित 314 कैडेट्स पासआउट होकर देश की सेना के अफसर बन गए। वहीं रिव्यूइंग ऑफिसर सेंट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली।

भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड का शनिवार को आयोजन हुआ। बता दें कि आज विदेशी कैडेटों सहित 344 कैडेट्स पासआउट होकर देश की सेना के अफसर बन गए।

वहीं रिव्यूइंग ऑफिसर सेंट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली।

बता दें कि मार्कर्स काल के साथ परेड आज सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई। कैडेट्स के देशभक्ति नारे "भारत माता तेरी कसम तेरे रक्षक बनेंगे हम" के साथ परेड आगे बढ़ी। सभी जेंटलमैन कैडेट कदमताल  करते ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे। इस परेड के बाद निजाम पवेलियन में आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी में हिस्सा लेने के बाद सभी 344 कैडेट देश-विदेश की सेना में बतौर अफसर शामिल हो गए।

 

खबरें और भी हैं...

Uttarakhand: पुलिस ने 'राजा' को राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई 

calender
10 December 2022, 11:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो