लंढौरा में भव्य खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन-आज, देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रसिद्ध कलाकार देंगे भजनों की प्रस्तुति.......

रुड़की के लंढौरा में चतुर्थ श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन आज 2 सितम्बर को धूमधाम से किया जाएगा।

रुड़की के लंढौरा में चतुर्थ श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन आज 2 सितम्बर को धूमधाम से किया जाएगा। इस भजन संध्या में विभिन्न प्रदेशों के भजन कलाकार प्रस्तुति देंगे इसके साथ ही श्याम बाबा का श्रृंगार कोलकाता से मंगाए गए फूलों द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल ने बताया कि श्री खाटू श्याम सेवा मंडल चौक बाजार लंढौरा द्वारा लंढौरा स्थित शिव मंदिर में चतुर्थ श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इंदौर मध्य प्रदेश के विश्व विख्यात भजन सम्राट पीयूष भावसार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा हरियाणा के निखिल अग्रवाल, वृंदावन के टीटू रसिक,मेरठ की पूजा शर्मा और मंगलौर के लवकुश गाबा भजनों की प्रस्तुति देंगे।

उन्होंने बताया कि दिल्ली से आए हिमांशु कोलकाता से मंगवाए गए फूलों के द्वारा बाबा का भव्य श्रृंगार करेंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबा खाटू श्याम व सालासर बालाजी रहेंगे।

विशिष्ट अतिथि विधायक खानपुर उमेश शर्मा, समाजसेवी सोनिया शर्मा, अंतराष्ट्रीय उपभोक्ता सुरक्षा परिषद के सचिव मनोज वर्मा व प्रदेश अध्यक्ष गढ़वाल मंडल हिंदू रक्षा सेना धनंजय प्रताप रहेंगे। कार्यक्रम 2 सितंबर दिन शुक्रवार शाम 8:00 बजे से शुरू होगा उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से पहुंचने की अपील की है।

calender
02 September 2022, 04:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो