Greater Noida: अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, बालकनी से कूदकर जान बचाते नजर आईं छात्राएं

ग्रेटर नोएडा के अन्नपूर्णा हॉस्टल में आग लगने की घटना सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, हॉस्टल में छात्राएं एसी चलाकर सो रही थीं, तभी कंप्रेसर फट गया और आग लग गई. इस दौरान कमरे में सो रही लड़कियां बाहर आईं और बिल्डिंग की बालकनी से कूदकर जाने बचाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि, स्थानीय लोगों ने सीढ़ी की मदद से लड़कियों को बचाने का प्रयास किया. इस प्रयास में एक लड़की जमीन पर गिर गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ने के साथ ही आग की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. ग्रेटर नोएडा के अन्नपूर्णा हॉस्टल में आग लगने की घटना सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, हॉस्टल में छात्राएं एसी चलाकर सो रही थीं, तभी कंप्रेसर फट गया और आग लग गई. बताया जा रहा है कि जब आग लगी तब कमरे में दो लड़कियां सो रहीं थी. आग लगते ही वह तेजी से बाहर निकली और बिल्डिंग से कूदकर जान बचाई. आग की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. 

सामने आया वीडियो

वीडियो में देख सकते हैं कि हॉस्टल के एक कमरे में आग लगी है. आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया है. आग की लपटें बाहर तक नजर आ रही है. आग इतनी तेज थी कि आसमान में धुंए का गुबार छा गया. इस दौरान कमरे में सो रही लड़कियां बाहर आईं और बिल्डिंग की बालकनी से कूदकर जाने बचाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि, स्थानीय लोगों ने सीढ़ी की मदद से लड़कियों को बचाने का प्रयास किया. इस प्रयास में एक लड़की जमीन पर गिर गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

सामान जलकर खाक

रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने से सामान जलकर खाक हो गया है, जबकि एक लड़की के बालकनी से कूदते समय चोट लगी है. सूचना मिलने पर फायर डिपार्टमेंट मौके पर पहुंच गया है और आग बुझाने का काम जारी है. 

तीन मजदूरों की मौत

इससे पहले एनसीआर के ही गाजियाबाद में एक फैक्ट्री में बॉयलर फट गया. इस दर्दनाक घटना में तीन मजदूरों की जान चली गई. एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट की घटना में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. भोजपुर थाना क्षेत्र में यह घटना सुबह करीब 6:00 बजे हुई जब मजदूर मिल में काम पर थे. अचानक बॉयलर में विस्फोट हो गया, जिससे तीनों मजदूर हवा में उछलकर 50 फीट दूर जा गिरे.

रिपोर्ट के अनुसार,  मजदूरों को गंभीर चोटें आईं और उनके शरीर के अंग इधर-उधर बिखर गए. मृतक मजदूरों की पहचान अनुज, अवधेश और योगेंद्र के रूप में हुई है. उनकी उम्र का अभी पता नहीं चल पाया है. फैक्ट्री मालिक अवनीश मोदीनगर में रहते हैं. मिल में लेमिनेशन पेपर बनाने का काम होता है.

calender
28 March 2025, 12:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो