दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण का संकट, गोपाल राय ने की वर्क फ्रॉम होम की अपील

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्लीवासियों के स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने जनता से खास अपील की है।

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्लीवासियों के स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने जनता से खास अपील की है।

गोपाल राय ने लोगों से वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की है। साथ ही निजी वाहनों से चलने से परहेज करने की अपील की है। गोपाल राय ने कहा कि 50 फीसदी प्रदूषण गाड़ियों की वजह से है। लोगों को पटाखा नहीं जलाना चाहिए। केंद्र सरकार, पंजाब सरकार को सपोर्ट नहीं कर रही है जिसकी वजह से वहां पराली जलाया जा रहा है। गोपाल राय ने कहा कि वायु प्रदूषण की समस्या राजनीति के जरिये दूर नहीं की जा सकती।

बीजेपी को पराली जलाने के लिए किसानों को कोसना बंद करना चाहिए, वह कृषि कानूनों के खिलाफ हुए प्रदर्शनों की वजह से किसानों से नफरत करती है। बदला ना लें, उनका साथ दें। गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने CAQM का ऑर्डर नहीं माना। बीजेपी पटाखों का प्रदूषण बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हैं।

गोपाल राय ने कहा कि लोगों से अपील है कि कहीं भी निर्माण कार्य होता देखें तो फोटो खींचकर ग्रीन एप पर भेजें । इसके साथ ही पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों से प्रदूषण का स्तर अलग अलग इलाकों में बढ़ा हुआ है।

दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश, हरियाणा के कई इलाकों में AQI का लेवल बढ़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि 1  नवंबर को फरीदाबाद में 403,मानेसर में 393, गुरुग्राम 390, बहादुर गढ़ में 400, सोनीपत 350, कैथल में 350, ग्रेटर नॉएडा में 402, नॉएडा में 398, गाजियाबाद में 381 था।

calender
02 November 2022, 01:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो