मंकीपॉक्स को लेकर गाइडलाइन जारी

देश में लगातार बढ़ रहे मंकीपॉक्स के केस को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार सतर्क है। मंकीपॉक्स की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार के डीजीएचएस ने साफ निर्देश दिया है कि सभी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संबंधित जिला निगरानी इकाई को मंकीपॉक्स के किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना देना अनिवार्य है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे मंकीपॉक्स के केस को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार सतर्क है। मंकीपॉक्स की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार के डीजीएचएस ने साफ निर्देश दिया है कि सभी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संबंधित जिला निगरानी इकाई को मंकीपॉक्स के किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना देना अनिवार्य है। इसके साथ ही संदिग्ध को जिला निगरानी अधिकारियों के समन्वय से लोक नायक अस्पताल के आरक्षित वार्ड में रेफर और आइसोलेट किया जाना चाहिए। दिल्ली में मंकीपॉक्स से संक्रमित पाए गए पहले व्यक्ति की हालत स्थिर है. पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद उसे करीब तीन दिन पहले लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, ''रोगी की हालत स्थिर है। निगरानी दल उसके संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगाने में जुटे हैं। रोगी को दर्दनाक घाव हुए थे, जो मंकीपॉक्स का एक लक्षण है। हमने उसकी हालत का निरीक्षण किया है और उसे अन्य बीमारियां नहीं हैं।'' दिल्ली सरकार ने मंकीपॉक को लेकर जो गाइडलाइंस जारी कि है उसके मुताबिक मंकीपॉक्स के संदिग्ध मामले की जानकारी देना अनिवार्य होगा। संदिग्ध मामलों की निगरानी के लिए सभी दिशानिर्देशों का होना पालन चाहिए। लोक नायक अस्पताल के आरक्षित वार्ड में संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया जाएगा। साथ ही सभी जिला निगरानी इकाई स्वास्थ्य सेवा को मजबूत किया जाएगा। आपको बता दें कि संक्रमित व्यक्ति का विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है, लेकिन उसने घरेलू यात्रा की थी। वह संक्रमण के चपेट में कैसे आया, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, उन्होंने कहा, ''कोविड अत्यधिक संक्रामक है, और संक्रमित व्यक्ति के छींकने पर उसके पास खड़ा व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ सकता है। दिल्ली में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद देश में संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या चार हो गई है। इससे पहले केरल में मंकीपॉक्स के तीन मामले सामने आये थे।

calender
26 July 2022, 11:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो