गुजरातः पाकिस्तानी नाव से 300 करोड़ की ड्रग्स और हथियार बरामद, 10 पाकिस्तानी गिरफ्तार

गुजरात एटीएस और भारतीय कोस्ट गार्ड (आईसीजी) की संयुक्त टीम ने बड़ा ऑपरेशन करते हुए देश की समुद्री सीमा से एक पाकिस्तानी नाव जब्त की। पाकिस्तानी नाव में 40 किलोग्राम ड्रग्स और भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए है। पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत करीब 300 करोड़ रूपये बताई जा रही है। इसके अलावा 10 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।

calender

गुजरात एटीएस और भारतीय कोस्ट गार्ड (आईसीजी) की संयुक्त टीम ने बड़ा ऑपरेशन करते हुए देश की समुद्री सीमा से एक पाकिस्तानी नाव जब्त की। पाकिस्तानी नाव में 40 किलोग्राम ड्रग्स और भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए है। पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत करीब 300 करोड़ रूपये बताई जा रही है। इसके अलावा 10 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।

आईसीजी के अनुसार, गुजरात एटीएस से मिले इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई है। इस नाव में 10 लोग सवार थे। जिनके पास से भारी संख्या में हथियार, बारूद और 300 करोड़ रुपये की करीब 40 किलो ड्रग्स बरामद की गई। First Updated : Monday, 26 December 2022