गुजरात चुनावः बापूनगर सीट से जेडीयू उम्मीदवार को मिले सबसे कम वोट, पार्टी पर फूटा गुस्सा

गुजरात चुनाव में अहमदाबाद की बापूनगर विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड (जेटीयू) के उम्मीदवार पठान इम्तियाज खान सिदखान को पूरे प्रदेश में सबसे कम 30 ही मिल सके है। 45 वर्षीय सिदखान ने इसका ठीकरा पार्टी पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि जेडीयू ने उनके पक्ष में प्रचार नहीं किया।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

गुजरात चुनाव में अहमदाबाद की बापूनगर विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड (जेटीयू) के उम्मीदवार पठान इम्तियाज खान सिदखान को पूरे प्रदेश में सबसे कम 30 ही मिल सके है। 45 वर्षीय सिदखान ने इसका ठीकरा पार्टी पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि जेडीयू ने उनके पक्ष में प्रचार नहीं किया।

सिदखान का कहना है कि अगर वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ते तो उन्हें कई अधिक वोट मिल सकते थे। बता दें कि इससे पहले सिदखान ने साल 2019 के लोकसभा चुनावों में गुजरात की खेड़ा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उस दौरान उन्हें 5,000 से अधिक वोट मिले थे।

सिदखान ने कहा कि "उस समय मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़ा हुआ था, लेकिन यहां जदयू को कौन जानता है? कोई नहीं। यह तो होना ही था।" उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने कई उम्मीदवारों को टिकट दिया, लेकिन सभी हार गए। बता दें कि गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले 1,621 उम्मीदवारों में से पठान इम्तियाज खान सिदखान को सबसे कम 30 वोट मिले।

ज्ञात हो कि गुजरात विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 182 विधानसभा सीट में से 156 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

calender
09 December 2022, 10:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो