गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और घर पर ही पृथक-वास में हैं। पटेल ने मंगलवार रात ट्वीट कर बताया कि कुछ लक्षण दिखने के बाद उन्होंने आरटी-पीसीआर जांच कराई और जांच

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और घर पर ही पृथक-वास में हैं। पटेल ने मंगलवार रात ट्वीट कर बताया कि कुछ लक्षण दिखने के बाद उन्होंने आरटी-पीसीआर जांच कराई और जांच में वह संक्रमित पाए गए हैं। जल संसाधन विभाग का प्रभार भी संभाल रहे पटेल ने कहा, ‘‘ मैं अभी बिल्कुल स्वस्थ हूं और चिकित्सकों की सलाह पर घर पर ही पृथक-वास में हूं।

मैं, मेरे सम्पर्क में आए सभी दोस्तों से अपना ध्यान रखने का आग्रह करता हूं।’’ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, गुजरात में हाल ही में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 226 मामले सामने आए और अभी कुल 1524 लोगों का राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

calender
22 June 2022, 01:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो