गुजरात में सोने की तस्करी का बड़ा खुलासा: 88 किलोग्राम सोने की छड़ें और 80 करोड़ की लग्जरी घड़ियां हुईं जब्त

गुजरात के अहमदाबाद में DRI ने एक बड़े अभियान में 88 किलोग्राम सोने की छड़ें और 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की लक्जरी घड़ियां जब्त की हैं. इसके अलावा तस्करी के जरिए लाए गए सोने और जड़ाऊ आभूषणों की भी बरामदगी हुई है. क्या इस मामले का कन्नड़ अभिनेता रान्या राव से कोई कनेक्शन है? जानें पूरी कहानी और DRI की इस छापेमारी के बारे में पूरी जानकारी.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Gujarat: गुजरात के अहमदाबाद में DRI (राजस्व खुफिया निदेशालय) ने एक बड़ी कार्रवाई में 88 किलोग्राम सोने की छड़ें और 19.66 किलोग्राम जड़ाऊ आभूषण जब्त किए हैं. इस छापेमारी से एक बार फिर से सोने की तस्करी और अवैध गतिविधियों का बड़ा खुलासा हुआ है. इस बार DRI ने अहमदाबाद के पालडी इलाके में एक फ्लैट की तलाशी ली जिसमें से ये कीमती सामान बरामद किया गया.

DRI की छापेमारी में बरामद हुआ सोने और लग्जरी घड़ियों का खजाना

DRI और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) की संयुक्त टीम ने 17 मार्च को इस फ्लैट की तलाशी ली. तलाशी में 87.92 किलोग्राम सोने की छड़ें बरामद की गईं जिनकी अनुमानित कीमत करीब 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है. खास बात यह है कि इन छड़ों पर विदेशी चिह्न अंकित हैं जो यह बताते हैं कि ये सोने की छड़ें तस्करी के जरिए भारत लाई गई थीं. इसके अलावा 19.66 किलोग्राम आभूषण भी जब्त किए गए जिनमें हीरे और अन्य कीमती पत्थरों से जड़े हुए थे.

लक्जरी घड़ियां और नकदी भी बरामद

इस अभियान में 11 लक्जरी घड़ियां भी जब्त की गईं. इनमें पाटेक फिलिप, जैकब एंड कंपनी और फ्रैंक मुलर जैसी ब्रांडेड घड़ियां शामिल हैं जिनमें से कुछ घड़ियों पर हीरे जड़े हुए हैं. इसके साथ ही फ्लैट से 1.37 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की गई. इन सभी सामग्रियों की जांच और मूल्यांकन जारी है.

रान्या राव के तस्करी मामले से जुड़ा मामला

यह छापेमारी कन्नड़ अभिनेता रान्या राव से जुड़ी सोने की तस्करी के मामले के बाद हुई है. 3 मार्च को DRI अधिकारियों ने उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़ा था जब उनके पास 12.56 करोड़ रुपये मूल्य का 14 किलोग्राम सोने का स्टॉक था. इस मामले ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. DRI की टीम ने पहले भी दुबई से लौटते समय रान्या राव को रोका था और अब यह ताजा मामला सामने आया है.

अन्य अवैध गतिविधियों का भी खुलासा

इसके अलावा DRI ने हाल ही में एक और बड़ी कार्रवाई की थी. 7 मार्च को DRI ने भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के साथ मिलकर मालदीव जा रहे एक जहाज से 33 करोड़ रुपये का 29.954 किलोग्राम हशीश तेल जब्त किया था. यह ऑपरेशन तमिलनाडु के तूतीकोरिन बंदरगाह से हुआ था जहां एक गिरोह ने समुद्र में हशीश तेल की तस्करी की कोशिश की थी.

DRI की यह कार्यवाही तस्करी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश देती है. यह कार्रवाई भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए सरकार की कड़ी निगरानी और प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है. DRI का यह अभियान यह साबित करता है कि आर्थिक अपराधों के खिलाफ सरकार का रुख सख्त है.

calender
19 March 2025, 05:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो