गुजरात: भारतीय जनता पार्टी 5 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार में जुटी

5 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रचार करने में लगी। जिसमें राजुलबेन ने भाजपा के विकास और योजनाओं की जानकारी दी।

calender

भारतीय जनता पार्टी 5 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार कर रही है, जिसके तहत कल वार्ड नंबर एक में बीजेपी प्रत्याशी राजुलबेन देसाई की बैठक हुई, जिसमें राजुलबेन ने भाजपा के विकास और योजनाओं की जानकारी दी।

लेकिन उसी बैठक में पाटन नगर पालिका के भाजपा पार्षद मनोजभाई पटेल ने भड़काऊ भाषण दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मंदिर बनाना है तो बीजेपी को वोट दो और मस्जिद बनानी है तो कांग्रेस को वोट दो।

पाटीदार समाज पर भी गंभीर हमले किए गए। ऐसे में मनोज पटेल ने ऐसा बयान दिया और यह मुद्दा सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। इस सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

खबरे और भी है...

एक महीने में PM का 5वां गुजरात दौरा: पालिताना में PM ने बताया कांग्रेस ने गुजरात क्यों छोड़ा, राहुल गांधी पर आक्रोश जताया First Updated : Tuesday, 29 November 2022