गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई गुरु पूर्णिमा, सीएम योगी ने की पूजा
इस बार गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई जा रही है। गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी आदित्यनाथ विशेष पूजन कर गुरु गोरक्षनाथ को महाप्रसाद चढ़ाएं । गुरुओं का पूजन कर शिष्यों को आशीर्वाद दिये। मंदिर में गुरु पर्व की तैयारियां चलती रहीं।
गोरखपुर। गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई जा रही है। इस उपलक्ष्य पर सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा विशेष पूजन कर गुरु गोरखनाथ को महाप्रसाद चढ़ाया गया और गुरुओं का पूजन कर शिष्यों को आशीर्वाद भी दिया गया। मंदिर में गुरु पर्व की तैयारियां काफी पहले से चल रही हैं। इसके लिए करीब पांच हजार लोगों को निमंत्रण भेजा गया। ज्ञात हो कि पिछले दो साल कोरोना के चलते पर्व सादगी के साथ मनाया गया था। इस दौरान कोविड प्रोटोकाल के चलते सीमित संख्या में ही आमंत्रण भेजे गए थे। लेकिन इस बार गुरु पर्व को लेकर न सिर्फ नाथ योगियों में बल्कि गृहस्थ शिष्यों में भी जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
नाथ पंथ की परंपरा के मुताबिक गुरु पूर्णिमा पर अनुष्ठान आज सुबह से ही शुरू हो गया। पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना कर उन्हें ‘रोट का महाप्रसाद' चढ़ाया। इसके बाद उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रह और समाधियों पर भी गोरक्षपीठाधीश्वर द्वारा विशेष पूजन-अर्चना की गई।