गुरुग्राम: कंपनी में लगी भीषण आग, जानी नुकसान नहीं, लाखों का माल जलकर राख

गुरुग्राम जिला स्थित बिलासपुर औद्योगिक क्षेत्र में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी में भीषण आग लग गई। शनिवार तड़के कंपनी में केमिकल से भरा ड्रम फटने से यह हादसा हुआ

calender

हरियाणा। गुरुग्राम जिला स्थित बिलासपुर औद्योगिक क्षेत्र में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी में भीषण आग लग गई। शनिवार तड़के कंपनी में केमिकल से भरा ड्रम फटने से यह हादसा हुआ। दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी ऑटो पार्ट्स बनाती है। शनिवार सुबह करीब पौने 5 बजे कंपनी में अचानक जोर का धमाका हुआ और फिर चारों तरफ आग फैल गई। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हुई कि पूरे इलाके में आग की रोशनी दिखाई दी।

आग की लपटें देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। वहीं कंपनी में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। करीब 4 बजकर 57 मिनट पर दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। दमकल कर्मचारियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कंपनी में लाखों रुपए का नुकसान जरूर हुई है। गुरुग्राम अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। 12 से अधिक फायर टेंडर ऑपरेशन में लगे हुए थे। हमें सुबह करीब 4.57 बजे आग लगने की सूचना मिली। केमिकल से भरे कुछ ड्रम फट गए। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। First Updated : Saturday, 15 October 2022