'तेरा भी मेरठ जैसा हाल कर दूंगी...' प्रेमी संग पकड़ी गई पत्नी ने पति पर तानी पिस्तौल, जान से मारने की दी धमकी
गुरुग्राम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां दो साल पहले लव मैरिज करने वाली पत्नी ज्योति को उसके पति मौसम ने आशिक नवीन के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. इस पर पत्नी और प्रेमी दोनों ने मिलकर मौसम की पिटाई कर दी. प्रेमी ने उस पर देसी कट्टा तान दिया और सिर पर वार भी किया. इसी दौरान पत्नी ने अपने पति को "मेरठ वाला हाल कर दूंगी" जैसी धमकी दी, जो हाल ही में हुई चर्चित हत्या की ओर इशारा था.

गुरुग्राम में एक लव मैरिज कपल के बीच का रिश्ता उस वक्त खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया जब पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. दो साल पहले प्यार में शादी करने वाली पत्नी इस कदर आगबबूला हो गई कि पति को मेरठ हत्याकांड जैसी धमकी दे डाली और प्रेमी के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी.
घटना न सिर्फ रिश्तों के गिरते स्तर को उजागर करती है, बल्कि मेरठ में हुए चर्चित सौरभ हत्याकांड के बाद सामने आ रहे "ड्रम में भरकर मार डालने" जैसे मामलों को और चौंकाने वाला बना देती है. आइए जानते हैं इस पूरे मामले की पूरी कहानी
हाथों में हाथ डाले मिली पत्नी
झज्जर निवासी मौसम, जो कि गुरुग्राम के बसई एन्क्लेव में अपनी पत्नी ज्योति के साथ रह रहा था, 6 अप्रैल की रात कैब चलाने के लिए घर से निकला. लेकिन 7 अप्रैल की सुबह जब वह जल्दी घर लौटा, तो कमरे में पत्नी ज्योति नहीं दिखी. पत्नी को ढूंढ़ते हुए वह छत पर पहुंचा तो वहां का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए. ज्योति, उसके ही गांव के युवक नवीन के साथ हाथों में हाथ डाले खड़ी थी.
विरोध किया तो पति को तान दी पिस्तौल
मौसम के टोकते ही विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि नवीन ने देसी कट्टा निकाल लिया और मौसम पर तान दिया. बात सिर्फ धमकी तक नहीं रुकी. पिस्तौल के बट से उसके सिर पर वार भी कर दिया गया. इस दौरान पत्नी ज्योति ने प्रेमी का साथ देते हुए अपने ही पति को पीछे से पकड़ लिया, जिससे वह खुद को बचा न सका.
पड़ोसियों के सामने गली में गिरते-पड़ते भागे आरोपी
जब मौसम ने शोर मचाया तो गली के लोग बाहर निकल आए. शोर-शराबा होते ही झगड़ते हुए तीनों सीढ़ियों से गिरते-पड़ते नीचे पहुंचे. किसी तरह मौसम ने नवीन से कट्टा छीन लिया और भागते हुए कट्टा फेंक कर मारा. पिस्तौल गली में गिर गई और इसी अफरातफरी के बीच आरोपी नवीन और ज्योति मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने दर्ज किया केस
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मौसम को अस्पताल भिजवाया. वहीं उसकी शिकायत के आधार पर पत्नी ज्योति और प्रेमी नवीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मौसम ने बताया कि दो साल पहले उसने पंजाब के मोगा की रहने वाली ज्योति से लव मैरिज की थी. पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी नवीन का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है.
मेरठ कांड के बाद बढ़ी 'ड्रम धमकी' की घटनाएं
इस घटना ने मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की याद ताजा कर दी है. दरअसल, मेरठ में एक युवक की हत्या कर उसे नीले ड्रम में भरकर ठिकाने लगा दिया गया था. अब देश के कई हिस्सों से इसी तर्ज पर धमकियों और हमलों की खबरें सामने आ रही हैं. कौशांबी में भी एक पति ने आरोप लगाया कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे पीटा और ड्रम में भरकर मार डालने की धमकी दी.
रिश्तों की शक्ल में छिपे खतरनाक चेहरे
एक तरफ जहां लव मैरिज को समाज में स्वीकार्यता मिल रही है, वहीं ऐसे घटनाक्रम यह सवाल भी खड़े कर रहे हैं कि रिश्तों में भरोसे की जगह अब धोखा और हिंसा ने ले ली है. गुरुग्राम की इस घटना ने यह भी दिखा दिया कि प्रेमी के लिए पत्नी किस हद तक जा सकती है. यहां तक कि हथियार तक उठाने से भी नहीं झिझकती.