पत्नी खाने लगी गुटखा, पति को हुई परेशानी, आगरा से सामने आई तलाक की एक अनोखी कहानी!

Uttarpradesh: आगरा में एक पति-पत्नी का रिश्ता गुटखा खाने की लत के चलते तलाक के कगार पर पहुंच गया. पति की आदत ने पत्नी को भी गुटखा खाने पर मजबूर कर दिया, जिससे झगड़े बढ़ने लगे. आखिरकार, मामला पुलिस और काउंसलिंग तक पहुंचा. जानिए कैसे दोनों ने इस मुश्किल समय का सामना किया और क्या हुआ उनके रिश्ते का! पूरी कहानी पढ़ें!

calender

Uttarpradesh: आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां गुटखा खाने की लत ने एक पति-पत्नी के रिश्ते को तलाक की कगार पर ला खड़ा किया. यह कहानी एक ऐसे दांपत्य जीवन की है, जो शुरू में खुशहाल था लेकिन गुटखे की आदत ने उसे मुश्किल में डाल दिया.

दरअसल इस दंपति की शादी 2022 में हुई थी. शुरू में सब कुछ ठीक चल रहा था और उनके दो बच्चे भी थे. पति एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और उसे गुटखा खाने की आदत थी. घर लौटने के बाद वह गुटखा अपने पास रखता था. पत्नी ने भी इसे शुरुआत में शौक के तौर पर अपनाया लेकिन यह जल्दी ही उसकी भी लत बन गई.

पत्नी की गुटखा चोरी

हालात तब बिगड़ने लगी जब पत्नी ने पति की जेब से गुटखा चुराना शुरू कर दिया. पति ने उसे कई बार मना किया लेकिन पत्नी इस लत से बाज नहीं आई. इससे दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे. पति का गुस्सा बढ़ा और उसने पत्नी को मायके छोड़ दिया. यह स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि तलाक तक बात पहुंच गई.

मायके में शिकायत

पत्नी ने मायके पहुंचने के बाद पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इसे परिवार परामर्श केंद्र भेजा. यहां काउंसलिंग के दौरान दोनों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई. काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने पति को समझाया कि पत्नी उसकी जेब से गुटखा चुराती है, जबकि पत्नी ने कहा कि वह केवल थोड़ा-बहुत गुटखा खाती है. डॉ. खिरवार ने दोनों को गुटखा छोड़ने की सलाह दी. अंत में दोनों ने समझौता किया और गुटखा न खाने का वादा किया.

परिवारों में तंबाकू की लत का प्रभाव

डॉ. खिरवार ने बताया कि तंबाकू और शराब की लत अक्सर परिवारों में कलह का मुख्य कारण बन जाती है. उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे मामलों में संवाद और काउंसलिंग बेहद जरूरी है. यह मामला दिखाता है कि कैसे एक छोटी सी लत भी रिश्तों को प्रभावित कर सकती है. संवाद और समझौते के जरिए इस दंपति ने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की. इस घटना से हमें यह सीख मिलती है कि अगर कोई समस्या हो, तो उसे समय पर समझना और सुलझाना जरूरी है.  First Updated : Wednesday, 02 October 2024