ग्वालियर: घर के बाहर गोली मारकर ट्रेवल एजेंसी संचालक की हत्या करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के इंदरगंज इलाके में घर के बाहर सीने में गोली मारकर ट्रेवल एजेंसी संचालक की हत्या करने वाले दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
ग्वालियर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के इंदरगंज इलाके में घर के बाहर सीने में गोली मारकर ट्रेवल एजेंसी संचालक की हत्या करने वाले दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो वह भी पैसों के लेनदेन पर विवाद की बात बोल रहा है।
यही जानकारी पहले पकड़े जा चुके आरोपी ने भी दी हैं। उससे अभी पुलिस और पूछताछ कर रही है। वहीं उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि, 4 दिसंबर के दिन शाम के समय इंदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेंडे वाली सड़क इलाके में ट्रेवल एजेंसी संचालक अजीम उस्मानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बेखौफ बदमाशों ने घर के बाहर सभी के सामने गोली मारी और गोलियां चलाते हुए फरार हो गए थे। वहीं इस मामले में इंदरगंज थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। साथ ही चार आरोपियों को नामजद किया गया था, जिसमें आजम खान, शाहिद खान, बाबी खान और वहीद खान शामिल थे।
पुलिस लगातार स्वजनों पर दबाव बना रही थी, आरोपी फरार हो चुके थे। वहीं एक आरोपी बाबी खान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बाबी को रिमांड पर लिया, पूछताछ तीन दिन तक चली। आरोपी ने हत्या की वजह मात्र 900 रुपए के लेनदेन का विवाद बताया।
जब एक आरोपी कोर्ट में हाजिर हो गया, और बाकी आरोपी नहीं पकड़े जा सके। इसके चलते लगातार इंदरगंज थाना पुलिस की किरकिरी हो रही थी। वहीं इंदरगंज थाना प्रभारी अनिल सिंह भदौरिया ने बताया कि बीते रोज आरोपी के बारे में सुराग मिला और वह पकड़ा गया। जिस आरोपी को पकड़ा है, उसका नाम आजम खान है।
आजम खान ही इस घटना का मुख्य सूत्रधार है, उसने पूछताछ में बताया कि ब्याज पर पैसे के धंधे में इनकी लेनदेन पर बिगड़ी थी। इसके बाद विवाद शुरू हुआ, वह शाहिद खान को अपने साथ ले गया जिसने गोली चला दी।
खबरें और भी हैं.....
जबलपुर: कटंगी बायपास पर पिकअप की टक्कर से दो मोपेड सवार की मौत