ग्वालियर: पड़ोसी को हत्या के प्रयास में झूठा फंसाने के लिए बेटे ने अपनी मां के पैर में मारी गोली

आंतरी थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी को हत्या के प्रयास में झूठा फंसाने के लिए बेटे ने अपनी मां के पैर में गोली मार दी। योजना के अनुसार उसने पुलिस को सूचना दी कि उसकी मां को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी है।

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। ग्वालियर के आंतरी थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी को हत्या के प्रयास में झूठा फंसाने के लिए बेटे ने अपनी मां के पैर में गोली मार दी। योजना के अनुसार उसने पुलिस को सूचना दी कि उसकी मां को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी है।

जब मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की, तो बेटे की बताई कहानी पर उन्हें शक हुआ, इसके बाद जब पुलिस ने बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो राजफाश हो गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया को सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला के पैर में गोली मार दी है, जिस पर वे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने इसके बाद घटनास्थल पर साक्ष्य देखे और गवाहों से पूछताछ की तो पता चला इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि घायल महिला का बेटा ही है। पुलिस ने जब बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपनी मां के पैर में गोली मारकर विरोधी को फंसाने का षडयंत्र करना कबूल कर लिया।

पुलिस ने आरोपी से घटना में उपयोग किए जाने वाला 315 बोर का अवैध कट्टा भी बरामद किया है। इस मामले का राजफाश करने में थाना प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया, एसआई विनोद सिंह चौहान, एएसआई जितेंद्र सिंह भदौरिया, आरक्षक धर्मेंद्र बघेल, धर्मेंद्र गुर्जर, संजय तायल, रवि सिंह राजावत, ब्रजमोहन शर्मा सहित अतुल की सराहनीय भूमिका रही है।

खबरें और भी हैं...

भोपाल: फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

 

  •  
calender
22 December 2022, 01:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो