ग्वालियर: कार चालक ने ट्रैफ‍िक सिपाही को 100 मीटर तक घसीटा

इंदौर के बाद अब ग्वालियर में ट्रैफिक सिपाही को कार की बोनट पर घसीटे जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में में आरोपी चालक ने ट्रैफ‍िक सिपाही को करीब सौ मीटर तक घसीटा।

ग्‍वालियर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद अब ग्वालियर में ट्रैफिक सिपाही को कार की बोनट पर घसीटे जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में में आरोपी चालक ने ट्रैफ‍िक सिपाही को करीब सौ मीटर तक घसीटा। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले इंदौर शहर से भी इस तरह की घटना सामने आई थी।

जिसमें चेकिंग से बचने के लिए कार चालक ने पुलिस वाले को बोनट पर लटकाकर वाहन भगाया था। वहीं इस घटना के संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के सिटी सेंटर क्षेत्र में पुलिस द्वारा चेक पॉइंट पर वाहनों की जांच की जा रही थी। ट्रैफिक सिपाही नीरज शर्मा ने इसी दौरान जब एक बिना नंबर की वेन्यू कार को रोका तो कार चालक ने कार नहीं रोकी।

वहीं कार चालक ने कार को नहीं रोका और भागते हुए ट्रैफिक सिपाही नीरज शर्मा को टक्कर मार दी, लेकिन टक्कर के बाद भी सिपाही नीरज शर्मा ने कार को नहीं छोड़ा और कार से चिपक गया फिर कार की बोनट पर आ गया। वहीं कार चालक द्वारा सिपाही नीरज शर्मा को करीब 100 मीटर तक घसीटने के बाद कार को पकड़ लिया गया।

खबरें और भी हैं...

मध्‍य प्रदेश में मदरसों की पठन सामग्री की स्क्रूटनी करवाने पर विचार: डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा

 

  •  
calender
19 December 2022, 05:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो