ग्वालियर: घर में चोरी करने वाला चोर और गहने बिकवाने वाले सटोरिए दबोचे, 15 लाख का माल बरामद

मामला ग्वालियर शहर से है जहां शहर के अलग-अलग इलाकों में सूने घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाला एक शातिर चोर गिरोह क्राइम ब्रांच और उपनगर मुरार पुलिस की टीम ने पकड़ा है

संबाददाता- मोनू राठौड़ (ग्वालियर, मध्यप्रदेश)

मध्यप्रदेश। मामला ग्वालियर शहर से है जहां शहर के अलग-अलग इलाकों में सूने घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाला एक शातिर चोर गिरोह क्राइम ब्रांच और उपनगर मुरार पुलिस की टीम ने पकड़ा है। गिरोह के सरगना ने अपने साथी के साथ मिलकर हाल ही में पांच सूने घरों में से लाखों रुपये का माल चोरी किया। पांच में से चार घर सैनिकों के थे।

पकड़े गए चोर के अलावा पुलिस ने चार और लोगों को पकड़ा है, इसमें तीन सटोरिए हैं, जबकि एक महिला है जो दूसरे चोर की पत्नी है। पुलिस ने इनके पास से करीब 15 लाख रुपये का माल बरामद किया है, और दूसरे चोर की तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के सूने घरों में लगातार चोरियां हो रही थी।

एसएसपी अमित सांघी ने एएसपी राजेश दंडोतिया, क्राइम ब्रांच के डीएसपी ऋषिकेष मीणा को आरोपितों को पकड़ने का कार्य दिया। इन अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच प्रभारी दामोदर गुप्ता और एएसआइ राजीव सोलंकी सहित 15 पुलिसर्कियों की एक टीम बनाई।

इस टीम ने हर चोरी के स्पाट पर जाकर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। तीन जगह हुई चोरी में आरोपित एक जैसे ही दिखे। इसके बाद एक आरोपित की पहचान मुरार के खुरैरी निवासी किशन जाटव के रूप में हुई। सबसे पहले क्राइम ब्रांच की टीम उसके ही घर पहुंच गई।

यहां वह तो नहीं मिला, लेकिन उसके यहां महेंद्र मिल गया। महेंद्र किशन का साथी है, और दोनों ही चोरी करते हैं। महेंद्र से जब पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसने यह भी बताया कि उसने किशन की पत्नी अनीता, सटोरिए रामू, जीते और उमेश के यहां चोरी का माल रखा है। यह लोग गहने बिकवाते हैं।

इसके बाद पुलिस ने बीती रात इन सभी की तलाश में दबिश दी। पुलिस का यह ऑपरेशन देर रात तक चलता रहा और आरोपित पकड़ लिए गए। पुलिस के अनुसार आरोपितों से 15 लाख रुपये के गहने, 80 कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ है।

इसमें खास बात यह है कि मुरार, सिरोल, थाटीपुर इलाके में हुई पांच में से चार चोरियां इन आरोपितों ने सैनिकों के घर की। इसी दौरान उसके घर का ताला तोड़कर चोर गहने और 32 बोर, 315 बोर, और 12 बोर के कारतूस चोरी कर ले गए थे।

calender
17 November 2022, 07:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो