कावड़ यात्रा में मातम! 11 हजार वोल्ट की चपेट में आया DJ, 9 भोले भक्तों की मौत
Hajipur Kanwar Yatra Accident: सावन के तीसरे सोमवार को बिहार के हाजीपुर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक कावड़ यात्रा में शामिल DJ सिस्टम 1100 वोल्ट की हाइटेंसन लाइन की चपेट में आ गया. इससे 9 कांवड़ियों की मौत हो गई है. इसमें एक नाबालिक भी शामिल है. घटना के बाद से चीख पुकार मची हुई है. मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की बल पहुंचा हुआ है. कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Hajipur Kanwar Yatra Accident: सावन के तीसरे सोमवार को भी भोले भक्त अपनी कावड़ यात्रा को लेकर तेजी से मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीच बिहार के हाजीपुर में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां कांवड़ियों जत्था पहलेजा घाट से गंगाजल भर कर बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकला था. उनकी यात्रा में शामिल एक डीजे ट्रॉली हाई टेंशन वायर से छू गई. इससे कई लोग करंट की चपेट में आ गई. घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से इलाके में चीख पुकार मची हुई है. मौके पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लोग हैं.
हादसा हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाना इलाके के सुल्तानपुर का है. हादसे के बाद हाहाकार मचा हुआ है. अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई है. बताया जा रहा है मरने वाले सभी कांवड़िए जेठुई गांव के हैं. वो अपने भगवान को खुश करने के लिए कावड़ लेकर निकले थे. हादसे के बाद सरकारी विभाग पर आरोप भी लगने लगे हैं.
हाई टेंशन तार की चपेट आया DJ सिस्टम
जानकारी के अनुसार, ये हादसा सुल्तानपुर गांव में रविवार को देर रात हुआ है. यहां एक ट्रॉली हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई. इसमें सवार सभी कांवरिये पहलेजा से गंगाजल भरकर लौट रहे थे. उनको जल लेकर बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषे के लिए पहुंचना था. हादसे में 9 लोगगों की मौत हो गई. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. कुछ घायलों का इलाज स्तानीय अस्पताल में चल रहा है. एक ही हालत गंभीर होने के कारण उसको हाजीपुर सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
बिजली विभाग पर भड़के लोग
जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो गांववालों ने हंगामा कर दिया. उनका आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है. लगातार सूचना के बाद भी बिजली विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया. हादसे के बाद भी उन्होंने समय पर बिजली नहीं काटी. उसके बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भी पहुंचने में घंटों का समय लगा दिया. वैशाली के प्रभारी एसपी ने कहा की उन्होंने मामले को जांच में ले लिया है. फिलहाल झुलसे लोगों का इलाज प्राथमिकता है.