Haldwani: रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में पहली बार बोलीं BSP प्रमुख मायावती, कही ये बात...

बीएसपी प्रमुख मायावती ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "उत्तराखण्ड स्टेट के हल्द्वानी में बर्फीले मौसम में ही अतिक्रमण हटाने के नाम पर हजारों गरीब व मुस्लिम परिवारों को उजाड़ने का अमानवीय कार्य अति-दुःखद। सरकार का काम लोगों को बसाना है, न कि उजाड़ना। सरकार इस मामले में जरूर सकारात्मक कदम उठाये, बीएसपी की यह मांग।"

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले के बनभूलपुरा में रेलवे की 29 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। हाईकोर्ट के आदेश पर यहां करीब 4365 घरों पर संकट मंडरा रहा है। इस बीच बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने पहली प्रतिक्रिया दी है।

मायावती ने कही ये बात

बीएसपी प्रमुख मायावती ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "उत्तराखण्ड स्टेट के हल्द्वानी में बर्फीले मौसम में ही अतिक्रमण हटाने के नाम पर हजारों गरीब व मुस्लिम परिवारों को उजाड़ने का अमानवीय कार्य अति-दुःखद। सरकार का काम लोगों को बसाना है, न कि उजाड़ना। सरकार इस मामले में जरूर सकारात्मक कदम उठाये, बीएसपी की यह मांग।"

 

सपा प्रतिनिधिमंडल जाएगा हल्द्वानी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने भी हल्द्वानी में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है। ये प्रतिनिधिमंडल 4 जनवरी को हल्द्वानी जाएगा और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा।

ये नेता होंगे शामिल

समाजवादी पार्टी की ओर से जानकारी दी गई कि सपा प्रतिनिधिमंडल में इसमें सांसद एसटी हसन, पूर्व मंत्री और विधायक अताउर हसन, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह, सपा नेता एसके राय, पूर्व विधायक अरशद खान, उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, प्रमुख महासचिव सोएब अहमद सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश परिहार, पंजाब प्रदेश प्रभारी कुलदीप सिंह भुल्लर और पूर्व विधायक सुल्तान बेग शामिल हैं।

calender
04 January 2023, 12:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो