जब जुलूस में गूंजे थे डीजे के संगीत, तो मस्जिद से शुरू हुआ विवाद...MP के गुना में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान भड़की हिंसा

मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान विवाद बढ़ गया और दोनों समुदायों के बीच पथराव हुआ. मस्जिद के पास जुलूस पहुंचते ही डीजे को लेकर झड़प हुई जिसके बाद जुलूस पर पथराव किया गया. एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए और 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रशासन ने स्थिति को काबू में कर लिया है लेकिन इस घटना ने इलाके में तनाव को और बढ़ा दिया. क्या अब शांति बनी रहेगी? जानिए पूरी कहानी!

Aprajita
Edited By: Aprajita

MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान हिंसक झड़पें हुईं. विवाद तब बढ़ा जब जुलूस का मार्ग एक मस्जिद के पास से गुजर रहा था और वहां डीजे बजाने पर रोक लगाने को कहा गया. इस विवाद के बाद मस्जिद और आसपास के घरों से जुलूस पर पथराव किया गया. इस हिंसा में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए और पुलिस को शिकायत दर्ज करानी पड़ी.

जुलूस के मार्ग पर विवाद: पथराव से इलाके में तनाव

शनिवार की शाम लगभग 4 बजे हनुमान जयंती के जुलूस की शुरुआत हुई थी. जुलूस में करीब 100 लोग शामिल थे और डीजे पर भक्ति संगीत बजाया जा रहा था. जब जुलूस कर्नलगंज मस्जिद के पास पहुंचा, तो विक्की पठान और उसके कुछ साथियों ने डीजे बंद करने की मांग की. जुलूस के सदस्य इसके विरोध में थे, जिसके बाद मस्जिद और आस-पास के घरों से पथराव शुरू कर दिया गया.

पथराव और गिरफ्तारियां: 9 आरोपी गिरफ्तार

इस हिंसा के बाद भाजपा नेता ओमप्रकाश कुशवाह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में चार आरोपियों का नाम लिया गया, जिनमें विक्की खान, अमीन खान और गुड्डू खान शामिल हैं. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की और मुख्य आरोपी समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया.

मौलवी का दावा: उकसावे के बाद हुआ पथराव

मस्जिद के मौलवी आतिश फारूक ने दावा किया कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने मस्जिद के पास खड़े लोगों को उकसाया, जिसके बाद पथराव हुआ. हालांकि, मुस्लिम पक्ष ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया और कहा कि पहला पत्थर हिंदू इलाके से फेंका गया था. इस घटना के बाद जिला मजिस्ट्रेट किशोर कुमार कुनियाल ने कहा कि स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है और चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस और प्रशासन ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है.

calender
13 April 2025, 06:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag