हापुड़: छुट्टी न मिलने से क्षुब्ध होकर रेलवे के जेई ने किया आत्महत्या का प्रयास, पिया फिनायल
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक जेई ने छुट्टी न मिलने से क्षुब्ध होकर फिनायल पीने का मामला प्रकाश में आया है,जहां जेई की हालत गंभीर होने के चलते जेई को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जेई का आईसीयू में इलाज जारी है सूचना मिलने के बाद जेई के परिजन भी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक जेई ने छुट्टी न मिलने से क्षुब्ध होकर फिनायल पीने का मामला प्रकाश में आया है,जहां जेई की हालत गंभीर होने के चलते जेई को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जेई का आईसीयू में इलाज जारी है सूचना मिलने के बाद जेई के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हैं, रेलवे में (टीआरडी) में असिस्टेंट इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर पर गंभीर आरोप लगाकर जेई ने फिनायल पी लिया।
हापुड़: छुट्टी ना मिलने से क्षुब्ध होकर रेलवे के जेई ने पिया फिनायल..#jbtnews #janbhawanatime #hapud #upgovernment pic.twitter.com/dy3D0YTuxs
— Janbhawana Times (@janbhawana) September 11, 2022
दरअसल आपको बता दें कि जेई विनोद अरोड़ा हापुड़ टीआरडी में कार्यरत है और उन्हें कल पिता जी के श्राद होने के चलते छुट्टी लेकर अपने घर गाजियाबाद जाना था। जिसको लेकर उन्होंने (टीआरडी) असिस्टेंट इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर से छुट्टी मांगने की गुहार भी लगाई थी,मगर असिस्टेंट इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर पुष्पेंद्र कुमार ने छुट्टी देने से इनकार कर दिया, जिससे क्षुब्ध होकर जेई विनोद अरोड़ा ने फिनायल पदार्थ पी लिया, सूचना लोगों को लगी तो उन्हें गंभीर हालत में हापुड की निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका अस्पताल में उपचार जारी है।
वही सूचना मिलने के बाद उनके परिजन भी हापुड़ पहुंचे हैं और उनका भी रो-रो कर बुरा हाल है। दूसरी तरफ असिस्टेंट इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर से उनके ऊपर लगे आरोप पर बताया कि जेई द्वारा तत्काल छुट्टी मांगी गई जो मुमकिन नहीं थी क्योकि जेई की पोस्ट महत्वपूर्ण होती है और स्टाफ की कमी होने के कारण उनको छुट्टी नही दी जा सकती थी इस लिए मना किया गया था अगर उनके द्वारा कुछ किया गया है तो वो ही बता सकते है।