सरकार का विरोध करने के बाद हुआ बवाल तो पलटे हरभजन सिंह, पंजाब को....

पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने विरोध जताने के बाद अपनी बात से पलटते हुए सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया. उन्होंने शुरुआत में कहा था कि नशा बेचने वाले तस्करों के घर गिराना उचित नहीं है. उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. अब हरभजन सिंह ने अपने बयान पर यू-टर्न लिया है. उन्होंने कहा कि वह पंजाब सरकार और पुलिस के समर्थन में खड़े हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब सरकार की नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने पहले विरोध जताया, लेकिन बाद में अपनी बात से पलटते हुए सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया. उन्होंने शुरुआत में कहा था कि नशा बेचने वाले तस्करों के घर गिराना उचित नहीं है. ऐसी कार्रवाई के बजाय उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. उनका कहना था कि घरों को गिराना सही समाधान नहीं है, क्योंकि इससे लोगों की छत छिन जाती है.

पंजाब सरकार की कार्रवाई का विरोध

हरभजन सिंह की इस टिप्पणी पर आप पार्टी में विरोध उत्पन्न हो गया. राज्यसभा सांसद सोमनाथ भारती ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि हरभजन का बयान पूरी तरह से अनुचित था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आप ड्रग माफियाओं के खिलाफ पंजाब सरकार की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं, जो लाखों परिवारों को तबाह कर चुके हैं. भारती ने यह भी कहा कि इन माफियाओं ने पंजाब की आध्यात्मिकता को नष्ट कर दिया है और इन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

इस विरोध के बाद हरभजन सिंह ने अपने बयान पर यू-टर्न लेते हुए स्पष्ट किया कि वह पंजाब सरकार और पुलिस के समर्थन में खड़े हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि पंजाब सरकार पहली बार ड्रग तस्करों के खिलाफ इतनी कठोर कार्रवाई कर रही है. मैं इसे पूरी तरह से समर्थन करता हूं. हम सब मिलकर ड्रग्स के खिलाफ युद्ध जीतेंगे और पंजाब को नशे से मुक्त बनाएंगे.  

हरभजन सिंह ने अपनी राय बदली

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पहले की टिप्पणी का उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था, बल्कि उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की थी. हरभजन सिंह ने अपनी राय बदलते हुए पंजाब सरकार की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया.

calender
19 March 2025, 06:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो