हद हो गई! 250 ग्राम आलू चोरी होने पर बुला ली पुलिस, युवक ने डायल-112 पर किया फोन
Hardoi HIndi News: आलू चोरी का मामला हरदोई जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मन्ना पुरवा का है. यहां ढाई सौ ग्राम आलू चोरी होने पर एक युवक ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शिकायत करने वाला शख्स शराब के नशे में मिला. पुलिस ने उससे पूछताछ की.
Hardoi News: यूपी के हरदोई जिले में दिवाली की रात एक अजीब घटना हुई, जिसने सभी को हैरान कर दिया. मन्नापुरवा के निवासी विजय वर्मा ने यूपी-112 पर कॉल करके बताया कि उनके घर से 250 ग्राम आलू चोरी हो गया है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां विजय उनका इंतजार कर रहे थे.
जब पुलिस ने घटना की जांच शुरू की, तो विजय ने बताया कि वह आलू रखकर बाहर गए थे और सोच रखा था कि लौटकर पकाएंगे, लेकिन जब लौटे तो आलू गायब थे. पुलिस ने पूछा कि आलू की कितनी मात्रा चोरी हुई, तो विजय ने बताया कि केवल 250 ग्राम आलू चोरी हुआ है.
पुलिसकर्मियों ने बनाया वीडियो
इस पर पुलिसकर्मियों ने मामला हल्का लेते हुए एक वीडियो बनाना शुरू कर दिया. एक पुलिसकर्मी ने पूछा कि क्या विजय ने शराब पी रखी है, तो विजय ने कहा कि "हम मेहनत करते हैं, शाम को एक पव्वा पीते हैं, लेकिन बात शराब की नहीं, आलू की है. आप आलू ढूंढिए, इसलिए तो पुलिस को बुलाया है."
सोशल मीडिया पर वायरल
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर मजे ले रहे हैं. पुलिस विजय के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि, विजय ने शराब भी पी रखी थी. हरदोई में पुलिस के द्वारा विजय से पूछताछ का वीडियो वायरल हो रहा है.
आलू चोरी का मामला चर्चा का विषय
जिले में ढाई सौ ग्राम आलू चोरी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो तेजी से ट्रेडिंग कर रहा है. कई लोग पुलिस की जांच और कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की बाते कर रहे हैं. पुलिस की जांच जारी है.