Hardoi: 36 घंटे में तीसरा ब्लाइंड मर्डर, सरेशाम युवक की गोली मारकर हत्या

हरदोई। उत्तरप्रदेश के हरदोई में सरेशाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया और फरार हो गए. सरेशाम हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. एसपी सहित तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा है. मृतक के परिजनों ने

संवाददाता- आशीष सिंह

हरदोई। उत्तरप्रदेश के हरदोई में सरेशाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया और फरार हो गए. सरेशाम हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. एसपी सहित तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा है. मृतक के परिजनों ने सीएचसी के बाहर हंगामा काटा है. हालंकि पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी है और जल्द ही घटना का अनावरण करने की बात कह रही है. 36 घंटे में हरदोई में ये तीसरी हत्या की वारदात है जिसमे सारेशाम पुलिस को चुनौती देते हुए हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया है।

घटना पिहानी कोतवाली इलाके के बूढ़ा गांव की है.जहां पर दोस्त के साथ खेत पर जा रहे 38 वर्षीय रमेश सिंह को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के वक्त रमेश खेत पर जा रहा था. घटना के पीछे क्या कारण ये अभी स्पष्ट न हो सका है. मृतक वैन चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. घटना के बाद मौके पर एसपी राजेश दिवेदी, एएसपी दुर्गेश सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. सीएचसी के बाहर मृतक के परिजनों ने हंगामा भी काटा. पुलिस उन्हे समझाने का प्रयास कर रही।

एसपी राजेश दिवेदी ने बताया की टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही हत्या के कारणों का पता लगा लिया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गौरतलब हो कि हरदोई में इन दिनों अपराधी बेखौफ है. 36 घंटे में ये तीसरी हत्या की वारदात सामने आई है. मंगलवार की रात भी दंपती की घर में घुस कर गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिसमे अभी तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है. इधर एक और ब्लाइंड मर्डर हो जाने के बाद सनसनी का माहौल है।

calender
30 September 2022, 11:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो