तेलंगाना बजट पर चर्चा के दौरान हरीश राव ने मोदी सरकार पर बोला हमला

6 फरवरी को तेलंगाना के वित्तमंत्री हरीश राव ने राज्य का बजट 2023-24 विधानसभा में पेश किया। सरकार ने 2023-24 के लिए 2,90,396 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। विधानसभा चुनावों से पहले तेलंगाना सरकार का यह अंतिम बजट है। वहीं इस बजट पर आज विधानसभा में चर्चा भी हुई। इस दौरान राज्य के वित्तमंत्री हरीश राव ने केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर बुरी तरह विफल होने का आरोप लगाया है।

calender

6 फरवरी को तेलंगाना के वित्तमंत्री हरीश राव ने राज्य का बजट 2023-24 विधानसभा में पेश किया। सरकार ने 2023-24 के लिए 2,90,396 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। विधानसभा चुनावों से पहले तेलंगाना सरकार का यह अंतिम बजट है। वहीं इस बजट पर आज विधानसभा में चर्चा भी हुई। इस दौरान राज्य के वित्तमंत्री हरीश राव ने केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर बुरी तरह विफल होने का आरोप लगाया है।

विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान हरीश राव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि "केंद्रीय बजट आर्थिक सर्वेक्षणों के करीब है। देश की तरक्की भी उसके लिए काफी है। लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के नौ साल बाद बजट में जो कहा जाता है वह अलग बात है और व्यवहार में जो किया जाता है वह अलग बात है।"

उन्होंने कहा कि, "मोदी के पहले बजट की थीम थी- सब का साथ.. सब का विकास। लेकिन उस पूरे साल मॉब लिंचिंग होती रही। उन्होंने कहा कि दूसरे बजट में काले धन पर लगाम लगेगी। लेकिन अगले साल उन्होंने बड़े नोट रद्द कर दिए। उन्होंने याद दिलाया कि वित्तीय प्रणाली जर्जर स्थिति में है।"

हरीश राव ने कहा कि "आम और मध्यम वर्ग के लोगों की जिंदगी सड़क पर आ गिरी है. मोदी कहते हैं कि मैं काला धन लाकर लोगों के खातों में डालूंगा, लोग जनधन खाते खोलते हैं और इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक एक पैसा भी जमा नहीं किया गया है। तीसरे बजट में किसानों को प्राथमिकता देने की घोषणा की गई है। लेकिन किसानों की परवाह किए बिना 2020 में तीन कृषि काले कानून लाए गए।"

उन्होंने कहा कि "मोदी सरकार ने इस देश की जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि साल में 2 करोड़ नौकरियां दी लेकिन नहीं दी गईं। जो पात्र हैं उन्हें आवास घोषित कर दिया गया है। इसका कोई पता नहीं है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है। नदियाँ जुड़ी नहीं हैं। इतना ही नहीं हरीश राव ने कहा कि बीजेपी की जीत का भी जिक्र करने की जरूरत है।" First Updated : Wednesday, 08 February 2023