हरियाणा: चार पेट्रोल पंपों पर लूट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा

रेवाड़ी में एक साथ चार पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। दो बदमाश राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर पकड़े गए हैं, जबकि तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी बहादुरगढ़ से हुई है

रिपोर्ट- राजीव शर्मा (रेवाड़ी, हरियाणा)

रेवाड़ी, हरियाणा। रेवाड़ी में एक साथ चार पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। दो बदमाश राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर पकड़े गए हैं, जबकि तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी बहादुरगढ़ से हुई है। वारदात में प्रयोग की गई कार भी रिकवर हो गई है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर की रात बिना नंबर की एक स्विफ्ट कार में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने रेवाड़ी के धारूहेड़ा इलाके में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर निखरी के समीप बने हुए 4 पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर फायरिंग भी की थी, जिसमें गोली के छर्रे लगने से एक सेल्समैन घायल भी हो गया था।

बदमाश चारों पेट्रोल पंप से करीब 1 लाख 20 हजार रुपए लेकर भागे थे। लूट की वारदात की यह सारी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। एक साथ चार पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था। साथ ही पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने भी 10 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया था। जिससे पुलिस के सामने नई सिरदर्दी पैदा हो गई थी।

एसपी राजेश कुमार ने इस मामले में रेवाड़ी व धारूहेड़ा दोनों सीआईए के अलावा कुल 6 टीमें गठित की। इन टीमों ने दिन रात मेहनत कर लूट की वारदात का पर्दाफाश किया। आपको बता दें कि वारदात को अंजाम देते वक्त एक पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा था। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास कर रही थी।

सबसे पहले पुलिस ने राजस्थान के जिला झुन्झुनू के पिलानी और सिंघाना में छापेमारी की। यहां से कुछ सुराग हाथ लगने के बाद नारनौल में छापेमारी की। यहां कुछ तथ्य तो हाथ लग गए, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए। हरियाणा-राजस्थान में लगातार छापेमारी से बदमाश भी डरे हुए थे।

खबरें और भी हैं.....

हरियाणा: बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा की ओर से जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी

 

  •  
calender
17 December 2022, 04:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो