CM सैनी के निशाने पर आए हुड्डा, कांग्रेस के शासन को बताया दहशत भरा इन मुद्दों पर किया हमला

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का माहौल बन चुका है. राज्य में 5 अक्टूबर को मतदान होना है. इस बीच, सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में सक्रिय हो गए हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखा हमला किया है.

calender

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का माहौल गरमा गया है. राज्य में 5 अक्टूबर को मतदान होने जा रहा है. सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी एक्टिव नजर आ रहे हैं. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखे हमले किए हैं. कलायत विधानसभा क्षेत्र में आयोजित 'म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली' में उन्होंने कांग्रेस की सरकार को दहशत भरा बताया और हुड्डा पर कई गंभीर आरोप लगाए.

बता दें राज्य में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इससे पहले आला नेता बड़ी रैलियां कर रहे हैं. इसीक्रम में CM नायब सिंह सैनी कलायत विधानसभा क्षेत्र में सभा के लिए पहुंचे थे. यहीं के मंच से उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस पर तगड़ा हमला किया है.

कांग्रेस पर लगे भर्ती रोकने के आरोप

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हरियाणा में सरकारी भर्तियों को रोकने के लिए एक गैंग बना रखी है. कांग्रेस चुनाव आयोग और उच्च न्यायालय में जाकर सरकारी भर्तियों को रुकवाने का प्रयास करती है. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने एचकेआरएन के 1 लाख 20 हजार युवाओं की नौकरी को सुरक्षित किया है जबकि कांग्रेस की 'भर्ती रोको गैंग' हमेशा इसमें अड़चन डालने की कोशिश करती है.

किसानों के साथ कांग्रेस का अन्याय

मुख्यमंत्री ने कलायत रैली में कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों के साथ अन्याय हुआ. कांग्रेस सरकार ने किसानों को फसल मुआवजे के रूप में केवल दो-दो रुपये के चेक दिए. भाजपा सरकार के मुकाबले कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में किसानों को बहुत कम मुआवजा दिया. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने जहां किसानों के खाते में सिर्फ दो-दो रुपये डाले, वहीं भाजपा ने रोजाना दो-दो हजार रुपये का सहयोग दिया है.

कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप

सैनी ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस ने हरियाणा में दस साल तक शासन किया, जिसमें जातिवाद, परिवारवाद, झूठ और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया. इसी कारण 2014 में हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार ने हरियाणा को बुरी तरह से प्रभावित किया.

First Updated : Wednesday, 04 September 2024