Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा के लिए में मंच तैयार, सभी 90 सीटों पर वोटिंग आज, इन सीटों पर देशभर की नजर
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में आज कांटे की टक्कर वाले चुनाव हो रही है. यह चुनाव बेहद खास है क्योंकि हरियाणा विधानसभा चुनाव से ही गठबंधन की राजनीति का भविष्य भी तय होने वाला है. सभी 90 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.13% मतदान हुआ है.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. एक तरफ जहां भाजपा तीसरी बार लगातार सत्ता में आने के लिए मजबूत विपक्ष से मुकाबला कर रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता पर दोबारा कब्जा करना चाहती है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के सभी 90 सीटों पर दोपहर बजे तक 49.13% मतदान हुआ है. वहीं सुबह 9 बजे तक जींद में सबसे ज्यादा 12.71% मतदान हुआ, इसके बाद पलवल में 12.45%, अंबाला में 11.87%, फतेहाबाद में 11.81% और महेंद्रगढ़ में 11.51% मतदान हुआ है.
राज्य भर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. 8,821 शतायु लोगों सहित 2 करोड़ से अधिक मतदाता 20,632 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चुनाव में उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर हैं.
इन सीटों पर देशभर की नजर
हिसार की सीट के चुनाव पर इस बार सबकी नजरें टिकी हुई हैं. यहां से बीजेपी से नाराज़ होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं धनी परिवार से संबंध रखने वाली सावित्री जिंदल चुनावी मैदान में हैं. सबसे चर्चित सी लाडवा सीट है. इस सीट से सीएम नायब सिंह सैनी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके बाद जुलाना सीट भी काफी चर्चित है. यहां से विनेश फोगाट चुनाव में अपने भाग्य का फैसला आजमा रही हैं. हिसार से बीजेपी से नाराज़ होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं धनी परिवार से संबंध रखने वाली सावित्री जिंदल चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा अटेली, मुलाना, अंबाला कैंट, रानियां, डबवाली, तोशाम जैसी सीट पर दिलचस्प मुकाबला है जिस पर सबकी निहागे हैं.