2 मंत्रियों को बाहर और 2 मुस्लिमों की एंट्री; BJP की दूसरी लिस्ट की 5 खास बातें
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता पाने के लिए जोरों शोरों से लगी हुई है. पार्टी ने मंगलवार (10 सितंबर 2024) को 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें जाति समीकरण का पूरा ख्याल रखा है. बीजेपी ने दो मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताने के साथ-साथ कई प्रत्याशियों के टिकट काटे भी हैं.
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 21 नामों की घोषणा की गई. हलांकि बीजेपी की इस लिस्ट में कई खास बातें छिपी हुई है. इस चुनाव में बीजेपी ने पार्टी के बहुमत के लिए बहुत ही सोच समझ के फैसला लिया है. कई मंत्रियों के टिकट कटे हैं. तो कई ऐसे नाम छुड़े हैं. जिसे जानकर आपको हैरानी होगी. तो आइए जानते हैं इसकी पांच खास बातें.
दरअसल बीजेपी ने जुलाना में कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है, जो प्रसिद्ध पहलवान विनेश फोगट के खिलाफ मैदान में उतरेंगे, जिससे यह चुनाव की सबसे दिलचस्प लड़ाइयों में से एक बन गई है. कैप्टन योगेश बैरागी,भाजपा की युवा शाखा के राज्य उपाध्यक्ष और पार्टी के हरियाणा खेल प्रकोष्ठ के सह-संयोजक हैं.
नायब सिंह सैनी के करीबी को टिकट
पार्टी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के करीबी माने जाने वाले पवन सैनी को नारायणगढ़ सीट से मैदान में उतारा है, जबकि सतपाल जांबा को पुंडरी से चुनाव लड़ने के लिए नामित किया गया है. पार्टी की लिस्ट में एक सैनी, दो ब्राह्मण, दो राजपूत, तीन जाट, एक रोर, एक वैरागी, एक जाट सिख, तीन पंजाबी, एक अहीर, तीन जाटव और दो मुस्लिम को टिकट दिया है.
67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
भाजपा ने 4 सितंबर को 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की , जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा सीट से मैदान में उतारा गया तथा पार्टी में हाल ही में शामिल हुए कई लोगों को चुनाव टिकट दिया गया.
बीजेपी ने दो मुस्लिम उम्मीदवार भी उतारे
इतना ही नहीं बीजेपी ने दो मुस्लिम उम्मीदवार भी उतारे हैं. जिसमें नसीम अहमद को फिरोजपुर झिरका सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. पुन्हाना से ऐजाज खान, हथीन से मनोज रावत और होडल (एससी) से हरिंदर सिंह रामरतन को मैदान में उतारा गया है.
सीमा त्रिखा को नहीं मिला टिकट
बधकल से विधायक सीमा त्रिखा को टिकट नहीं दिया गया है और उनकी जगह धनेश अधलखा चुनाव लड़ेंगे. हथीन में प्रवीण डागर की जगह मनोज रावत को लाया गया है, जबकि होडल से जगदीश नायर का टिकट काटकर हरिंदर सिंह रामरतन को मैदान में उतारा गया है.