हरियाणा विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इस सीट से लड़ेंगे CM सैनी

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में पार्टी ने 67 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सीट में बदलाव किया गया  है.  वो अब लाडवा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. नायब सिंह मौजूदा समय में करनाल सीट से विधायक हैं. वहीं पूर्व गृह मंत्री अनिल वीज अंबाला कैंट से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

JBT Desk
JBT Desk

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बीच उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का भी सिलसिला तेजी से जारी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की 90 सीटों में से 67 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सीट में बदलाव किया गया  है.  वो अब लाडवा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. नायब सिंह मौजूदा समय में करनाल सीट से विधायक हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल वीज अंबाला कैंट से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे. दरअसल, हरियाणा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की बैठक 29 अगस्त को हुई थी. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भी हिस्सा लिया था. बैठक में हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया था.

जानें किसे कहां से मिला टिकट?

कालका से शक्ति रानी शर्मा, पंचकूला से ज्ञान चंद गुप्ता, अंबाला शहर से असील गोयल,  मुलाना से संतोष सरवन, सढौरा से बलवंत सिंह, जगाधरी से कंवर पाल गुर्जर, यमुनानगर से घनश्याम दास अरोड़ा, रादौर से श्याम सिंह राणा, शाहबाद से सुभाष कलसाना, थानेसर से सुभाष सुधा, पेहोवा से सरदार कमलजीत सिंह अजराना,  गुहला से कुलवंत बाजीगर, कलायत से कमलेश ढांडा, कैथल से लीला राम गुर्जर, नीलोखेड़ी से भगवान दास कबीरपंथी, इंद्री से राम कुमार कश्यप, करनाल से जगमोहन आनंद, घरौंदा से हरविंदर कल्याण को उम्मीदवार बनाया गया है. 

इसके अलावा पार्टी ने पानीपत ग्रामीण से महिलाप ढांडा, पानीपत शहर से प्रमोद कुमार विज, इसराना से कृष्ण लाल पंवार, समालखा से मनमोहन भड़ाना, खरखौदा से पवन खरखौदा,  सोनीपत से निखिल मदान, गोहाना से अरविंद शर्मा
सफीदों से राम कुमार गौतम, जींद से कृष्ण लाल मिड्ढा, उचाना कलां से देवेंद्र अत्री, टोहाना से देवेंद्र सिंह बबली, फतेहाबाद से डूडा राम बिश्नोई, रतिया से सुनीता दुग्गल, कालांवाली से राजिंदर देशुजोधा, रनिया से शीशपाल कंबोज, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, उकलाना से अनूप धानक, नारनौंद के कैप्टन अभिमन्यु, हांसी से विनोद भयाना को उम्मीदवार बनाया गया है. 

हरियाणा में कब हैं चुनाव?

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. हरियाणा के सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है.

calender
04 September 2024, 09:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो