हरियाणा: गुरुग्राम में गैंगस्टर की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, कौशल चौधरी ने सरकारी जमीन पर बनाए थे मकान

गुरुग्राम में सोमवार को कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी के कई ठिकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। नाहरपुर रुपा गांव स्थित हंस एनक्लेव में गैंगस्टर की प्रॉपर्टी को ध्वस्त कर दिया गया

संबाददाता- राजीव मेहता (गुरुग्राम, हरियाणा)

हरियाणा। गुरुग्राम में सोमवार को कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी के कई ठिकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। नाहरपुर रुपा गांव स्थित हंस एनक्लेव में गैंगस्टर की प्रॉपर्टी को ध्वस्त कर दिया गया। तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।

गैंगस्टर ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की जमीन पर कब्जा कर मकान बना रखा था। हरियाणा में गैंगस्टर के खिलाफ शुरू हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई में कौशल चौधरी का नाम भी गुरुग्राम पुलिस की सूची में टॉप पर था।

कोर्ट स्टे हटते ही मशीनें लेकर पहुंची पुलिस -

गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर कौशल चौधरी के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि यह मकान HSVP की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया है। इसी के चलते 21 अक्टूबर को HSVP ने इन मकानों को खाली करने का नोटिस चस्पा किया था। नोटिस के बाद मकान मालिक कोर्ट में चला गया था।

कोर्ट ने उनकी याचिका पर स्टे लगा दिया था। जब 29 अक्टूबर को कोर्ट में इस मामले को लेकर बहस हुई तो कोर्ट ने स्टे हटा दिया। जिसके बाद सोमवार को HSVP के अधिकारी और पुलिस कई बुलडोजर व पोकलैंड मशीन लेकर मौके पर पहुंची।

कार्रवाई के दौरान किसी तरह का विरोध ना हो इसके लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई और एक-एक कर सारे अवैध निर्माण का गिरा दिए गए। हालांकि गैंगस्टर कौशल चौधरी के परिवार के लोगों ने इस कार्रवाई को गलत भी ठहराया।

बंबीहा सिंडिकेट से जुड़ा है कौशल चौधरी -

गैंगस्टर कौशल चौधरी पर हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित अन्य जगहों पर 40 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज है। कौशल चौधरी फिलहाल मकोका के तहत दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद कौशल चौधरी भी लॉरेंस गैंग को धमकी देने के बाद से सुर्खियों में है। कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी पंजाब के नामी गैंगस्टर बंबीहा सिंडिकेट का मेंबर है। बंबीहा और लॉरेंस गैंग के बीच गैंगवार छिड़ी हुई है।

पंजाब में कई मर्डर करा चुका -

बंबीहा सिंडिकेट में शामिल होने के बाद ही कौशल चौधरी ने अपने गुर्गो के जरिए पंजाब के मोहाली में यूथ अकाली नेता विक्की मिड्‌डूखेड़ा, जालंधर में इंटरनेशनल कबड्‌डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया सहित कई मर्डर करा चुका है।

इसके अलावा बठिंडा, अबोहर, मुक्तसर में भी उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पिछले दिनों ही कौशल चौधरी के ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम ने भी छापेमारी की थी। इसके अलावा कौशल चौधरी की गैंग के तमाम गुर्गों पर भी शिकंजा कसता जा रहा है।

calender
31 October 2022, 03:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो